डिजायन और बिल्ड

review: sony xperia t2 ultra,देखें कैसा फोन हैइस फोन की डिजाइन बिलकुल सोनी एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा की तरह है. फोन की थिकनेस 7.7 मिलीमीटर है. फोन के किनारे घूमे हुए है. डिवाइस में सिम डालने के लिए आपको थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है क्योंकि सिम ट्रे कवर ईजिली बाहर नही आता है. फोन का बैक कवर ग्लोसी शाइन लिए हुए है. इस शाइनिंग बैक कवर में फिंगर प्रिंट जल्दी आ जाते हैं. डिवाइस के टॉप राइट कॉर्नर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और एलईडी फ्लेश है.

फोन के टॉप फीचर्स

इस फोन में 720p की आईपीएस टेक्नोलॉजी बेस्ड स्क्रीन है. इस फोन में पिक्चर्स को अच्छी दिखाने के लिए ब्रेविया इंजन के साथ ट्राईल्यूमिनस टेक्नोलॉजी है. फोन में ग्लब्स मोड है जिसे एक्टिव करके फोन की डिस्प्ले को ग्लब्स से भी यूज कर सकते हैं. फोन की एक्सपीरिया स्किन एंड्रॉयड 4.3 और 1 जीबी रैम के साथ अच्छी तरह काम करती है. यह फोन 1.4Ghz क्लॉक स्पीड के क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है. फोन की प्रोसेसिंग स्पीड और परफोर्मेंस सैमसंग के गैलेक्सी ग्रांड 2 की तरह है.

मीडिया फीचर्स

इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. इस फोन का वीडियो प्लेयर WMV, FLV और  AVI फाइल्स को रीड नही करता है. हालांकि MKV फाइल्स को ईजिली देखा जा सकता है.

कनेक्टिविटी

इस फोन में ड्यूल सिम सर्पोट है. फोन के फर्स्ट सिम ट्रे में क्वाडबेंड 3G सिम और क्वाडबेंड 2G सिम दोनों ट्रे में लगाया जा सकता है. फोन ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0, MHL, USB OTG, LONASS और NFC. फोन के माउथ पीस में आवाज अच्छी आती है.

कैमरा

इस फोन में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन लो लाइट और आउटडोर में भी अच्छी पिक्चर्स क्लिक कर सकता है.

इस पिक्चर को लो लाइट में क्लिक किया गया था.

review: sony xperia t2 ultra,देखें कैसा फोन है

यह पिक्चर क्लिक करते समय पर्याप्त लाइट अवेलेबल थी.

review: sony xperia t2 ultra,देखें कैसा फोन है

बैटरी लाइफ

review: sony xperia t2 ultra,देखें कैसा फोन हैइस फोन में 3000mAh की बैटरी ल्रगी है. फोन की बैटरी लगातार दो दिनों तक चलती है. इस फोन की 22500 रुपये कीमत के साथ यह फोन मिड-प्राइज रेंज में फाल करता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk