नई दिल्ली (पीटीआई)। कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (सीपीआई) पर आधारित महंगाई अप्रैल में 7.79 प्रतिशत पर थी। मई 2021 में खुदरा महंगाई दर 6.3 प्रतिशत पर थी। फूड बास्केट की महंगाई दर मई 2022 में 7.97 प्रतिशत पर रही थी। नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने में यह 8.31 प्रतिशत पर थी।
आरबीआई ने बढ़ा दी चालू वित्त वर्ष की अनुमानित महंगाई दर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की माॅनिटरी पाॅलिसी सीपीआई पर आधारित रहती है। आरबीआई ने इस महीने की शुरुआत में चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई की अनुमानित दर 5.7 प्रतिशत से बढ़ा कर 6.7 प्रतिशत कर दिया था। आरबीआई के अनुमान के मुताबिक, वित्त वर्ष की पहली तिमाही में महंगाई दर 7.5 प्रतिशत तथा अगले तिमाही में यह दर 7.4 प्रतिशत पर रहेगी।
महंगाई दर 4 प्रतिशत पर रखने की कोशिश
आरबीआई का अनुमान है कि वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में महंगाई की दर घट कर 6.2 प्रतिशत और चौथी तिमाही में यह और ज्यादा फिसल कर 5.8 प्रतिशत पर आ जाएगी। केंद्र सरकार ने आरबीआई से खुदरा महंगाई दर को 4 प्रतिशत पर रखने के लिए कहा है। इसमें 2 प्रतिशत ऊपर या नीचे मार्जिन की छूट दी गई है।
Business News inextlive from Business News Desk