क्या है मामला
ग्राहक की मौत के बाद उसके पोस्टमार्टम में जांच में कढ़ी में मूंगफली मिले होने की बात सामने आई थी. गौरतलब है कि अपनी तरह का यह पहला मामला माना जा रहा है. जानकारी है कि नॉर्थ यॉर्कशायर निवासी पीड़ित पॉल विल्सन (38) ने जनवरी में बीते साल इजिंगवोल्ड स्थित द इंडियन गार्डन नामक रेस्तरां से खाना खरीदा था. इस रेस्तरां के मालिक मुहम्मद खालिक जमां हैं.
बाथरूम में मिले अचेत अवस्था में
मीडिया से प्राप्त रिपोर्ट की मानें तो विल्सन बाथरूम में अचेत अवस्था में पाए गए थे. यहां से हालत ज्यादा खराब समझ में आने पर इन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर भी इन्हें नहीं बचा सके. बताते चलें कि उनका एक छह साल का बेटा भी है. जांच के बाद जमां पर बुधवार को हत्या का आरोप लगाया गया.
आज पेश होंगे मजिस्ट्रेट के सामने
जमां को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. उनके रेस्तरां को वर्ष 2012 और 2013 में बांग्लादेशी कैटरिंग एसोसिएशन अवार्ड्स से सम्मानित भी किया जा चुका है. अभियोजन अधिकारी पीटर मैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 महीने की जांच के बाद जमां के खिलाफ पर्याप्त सुबूत मिलने पर उनके ऊपर मानव हत्या का आरोप लगाने का फैसला किया गया है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk