प्रयागराज ब्यूरो । लोक सभा चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद कर्मचारी रवानगी स्थलों पर सुबह से डटे रहे. चटकती धूप और पसीना बहाने वाली गर्मी से बेहाल मतदान कार्मिक काफी परेशान नजर आए. कोई अपनी टीम खोजता रहा तो कुछ गाड़ी नंबर तलाशते रहे. इन सब के बीच एक निर्देश अनाउंस हुआ. जिनकी ड्यूटी रिजर्व में लगी है वह किसी भी सूरत में घर नहीं जाएंगे. उन्हें ड्यूटी वाले एरिया की तहसील या ब्लाक मुख्यालय पर रात रुकना होगा. रात करीब नौ बजे वहां पर हाजिरी भी ली जाएगी. यह सुनते ही रिजर्व ड्यूटी लगने के बाद मुस्कुराते हुए पांडालों में बैठे कर्मचारियों के चेहरे पर टेंशन की छाया तैरने लगी. कुछ ऐसी स्थिति रही एमएनएनआईटी कैंपस व सामने रोड पर ग्राउंड रवानगी स्थल की. यहां से सोरांव और फूलपुर के लिए मतदान कार्मिकों को रवाना किया जा रहा था.

अपनी टीम को खोजते रहे पीठासीन
एमएनएनआईटी कैंपस से सोरांव विधान सभा के लिए चुनाव ड्यूटी में कर्मचारियों को भेजे जाने की व्यवस्था की गई थी. ठीक इसी के सामने रोड पार ग्राउंड में फूलपुर विधान सभा के लिए रवानगी स्थल बनाया गया था. एमएनएनआईटी कैंपस में ड्यूटी के लिए पहुंचे मतदान कर्मिकों के लिए पानी व छांव के उम्मदा प्रबंध था. वजह यह थी यहां कि कैंपस में वृक्षों के कारण हरियाली ही हरियाली थी. लिहाजा इस जगह इस गर्मी में चुनाव ड््यूटी पर जाने के लिए पहुंचे कर्मचारियों को गर्मी से थोड़ी राहत रही. वहीं रोड पार ग्राउंड में खुले खुले आसमान के नीचे चटकती धूप में पांडाल लगाए गए थे. यहां धूप और उमस भरी गर्मी से ड्यूटी के लिए पहुंचे कर्मचारी काफी परेशान रहे.

टैंकर का पानी हो गया गरम
पानी की व्यवस्था यहां थोड़ी डल रही. क्योंकि एक ही नल था और एक एक टैंकर में पानी रखवाया गया था. टैंकर का पानी धूप में गर्म हो गया था. लिहाजा जो सप्लाई का नल था उसी से कर्मचारी प्यास बुझाते रहे. हालांकि ज्यादातर कर्मचारी ग्राउंड में ठेले पर बिक रहे बोतल बंद पानी को खरीद कर पीते नजर आए. दोपहर बाद एमएनएनआईटी कैंपस में एक निर्देश अनाउंस किया गया. कहा गया कि रिजर्व में जिनकी ड्यूटी है वह मतदान खत्म होने तक तैनाती वाले क्षेत्र की तहसील या ब्लाक मुख्यालय पर रहेंगे. वहां पर रात में सभी की अटेंडेंस ली जाएगी. यह सुनते ही यहां कैंप में मुस्कुराते हुए बैठे रिजर्व मतदान कार्मिकों के चेहरे की रौनक उड़ गई.े