श्रीनगर (पीटीआई)। Republic Day 2020 से पहले कश्मीर घाटी में इंटरनेट सर्विस आज शनिवार से बहाल हो गई हैं। करीब पांच महीने से अधिक से बंद पोस्टपेड के साथ प्रीपेड मोबाइल पर भी 2जी मोबाइल इंटरनेट सर्विस शुरू हो गई हैं।जम्मू-कश्मीर के एक आधिकारिक आदेश के बाद यह सर्विसेज चालू हुई हैं।हालांकि अभी यहां लोग सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।लोग अभी जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा मंजूर केवल तय वेबसाइटों तक ही पहुंच सकेंगे।वे अभी 301 वेबसाइटों को ही इस्तेमाल कर सकेंगे।प्रशासन द्वारा परमिटेड साइट्स में सर्च इंजन और बैंकिंग, शिक्षा, समाचार, यात्रा, सुविधाएं और रोजगार से संबंधित वेबसाइट हैं।ये सर्विसेज पोस्टपेड और प्रीपेड सिम कार्ड पर उपलब्ध होगी। प्रशासन द्वारा घाटी में एक सप्ताह पहले प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की बहाली और जम्मू खंड में 2जी मोबाइल डेटाडेटा सेवा शुरू करने का फैसला किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया था
हाल ही 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद लगे प्रतिबंधों और इंटरनेट बैन को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर फैसला सुनाया था। यहां लगे बैन को लेकर कोर्ट का सख्त रुख नजर आया था। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए यहां पर प्रतिबंध लगाने के सभी आदेशों की एक हफ्ते में समीक्षा करने और बाद में उन्हें पब्लिक डोमेन में डालने का आदेश दिया था।
इंटरनेट का इस्तेमाल मौलिक अधिकार
इस दाैरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि इंटरनेट अनिश्चितकाल के लिए बंद नहीं किया जा सकता है। इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों का मौलिक अधिकार है। बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के साथ पांच घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं रोक दी गई थीं। ऐसे में इसके खिलाफ कुछ लोग कोर्ट पहुंच गए थे।
National News inextlive from India News Desk