इस्लामाबाद (पीटीआई)। भ्रष्टाचार मामले को लेकर जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की किडनी खराब होने के कगार पर है और डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की सिफारिश की है। रावलपिंडी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (आरआईसी) के चीफ एक्जिक्यूटिव मेजर जनरल (रिटायर्ड) डॉक्टर अजहर महमूद कयानी के नेतृत्व वाली डॉक्टरों की एक टीम ने जेल में करीब डेढ़ घंटे तक शरीफ का चेक-अप करने के बाद एक रिपोर्ट बनाई, जिसे पंजाब हेल्थ सचिव को अब भेज दिया गया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, रिपोर्ट में यही कहा गया है कि शरीफ को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती करना होगा।
शरीर के पानी का स्तर बहुत कम
मेडिकल बोर्ड के मुताबिक, शरीफ के शरीर के पानी का स्तर बहुत कम है, जिसने अब दिल की धड़कन को अनियमित बना दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके खून में यूरिया की मात्रा भी बहुत अधिक हो गई है, जिससे किडनी खराब भी हो सकती है। बोर्ड के निष्कर्षों ने सुझाव दिया कि शरीफ को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ेगा। बता दें कि शरीफ ने शनिवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर शिकायत की थी और पंजाब के स्वास्थ्य सचिव ने उनकी जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया था। जेल से शरीफ को अस्पताल में शिफ्ट करने की तमाम प्रक्रिया जारी है।
10 साल की सजा सुनाई
बता दें कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने पिछले शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा हुई है। तीनों को फिलहाल आदियाला जेल में रखा है, जहां उन्हें 'बी' क्लास की सुविधाएं मिल रही हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के अपने बयान से पलते ट्रंप, कहा गलतफहमी के चलते हुआ ऐसा
ट्रंप के बदले सुर, कहा उत्तर कोरिया आराम से करे परमाणु नष्ट कोई जल्दबाजी नहीं
International News inextlive from World News Desk