नवीनीकरण से जुड़ी उम्मीदें
खबरों की मानें, तो केंद्र सरकार अब डाक विभाग की बिगड़ी आर्थिक सेहत को सुधारने की तैयारी कर चुकी है. पिछले काफी समय से डाक विभाग आधुनिकता के दौर में पिछड़ता जा रहा है. हालांकि सरकार ने इस विभाग के कायाकल्प करने का मन बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी टी.एस.आर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.

4 से 5 सहायक कंपनियों का गठन
कमेटी ने सरकार को जो सुझाव दिए हैं, वह कई मायनों में बेहतर साबित हो सकते हैं. इसके अंतर्गत डाक विभाग अपनी सेवाओं के विस्तार और नवीनीकरण के लिए 4 से 5 सहायक कंपनियों को गठित करेगा. इन कंपनियों को काम पार्सल और पैकेट को पहुंचाना होगा. वहीं अन्य कंपनी गांवों में डाकघर के नेटवर्क का इस्तेमाल कर बैंकिंग सुविधांए उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही ये कंपनियां डाक विभाग के नेटवर्क के उपयोग के एवज में विभाग को शुल्क अदा करेंगी.

5 लाख जॉब के अवसर  
अगर यह कंपिनयां सुचारु रूप से चलने लगी, तो सरकार को उम्मीद है कि इससे डाक विभाग को काफी फायदा पहुंचेगा. विभाग के नवीनीकरण में यह कंपनियां अहम भूमिका निभाएंगी. वहीं इन कपंनियों के खुलने से 5 लाख जॉब के अवसर मिलने की भी संभावना है. बताया जा रहा है कि, इस योजना की शुरुआत के लिए सरकार डाकघर सेविंग बैंक जनरल रूल्स 1981 में संशोधन करके इसे लागू कर सकता है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk