भारतीय बाजार के लिए बड़ी हैं महत्वाकांक्षाएं
गौरतलब है कि कंपनी ने भारत में पांच प्रतिशत से ज्यादा की बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है और वह देश के लिए उपयुक्त उत्पाद पेश करने के लिए चेन्नई के अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्र का भी फायदा उठा रही है. यहां रेनो के अध्यक्ष (अफ्रीका, पश्चिम एशिया और भारत) बर्नार्ड कैंबियर ने पेरिस मोटर शो के मौके पर कहा कि भारतीय बाजार अगले दो साल में रेनो के लिए बड़ी चुनौती है. भारतीय बाजार के लिए उनकी बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं.

'कई नई सेवाएं शुरू करने की है योजना'
कंपनी की नयी कारोबारी योजनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि उनकी योजना कुछ नयी सेवाएं शुरू करने की है. रेनो इंडिया के स्थानीय मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी के साथ उनकी महत्वाकांक्षा है कि पुरानी कारों का बाजार विकसित करने जैसी और चीजें की जाएं. साहनी ने कहा कि पुरानी कारों के बाजार में प्रवेश करने से कंपनी को ब्रांड बिल्डिंग करने में मदद मिलेगी. साहनी ने कहा कि आज यदि कोई ग्राहक रेनो कार खरीदने आता है और उसके पास पहले से एक कार होती है तो वह ऐसे मंच ढूंढता है जहां उसके मौजूदा कार की सही कीमत मिल सके.

Hindi News from Business News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk