नई दिल्ली (पीटीआई)। यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बैंक ने सोमवार को कहा कि उसकी बैंकिंग सेवाएं 18 मार्च से फिर से शुरू हो जाएंगी। यह घोषणा यस बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल के कुछ घंटे हुई है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को यस बैंक से 3 अप्रैल तक 50 हजार रुपये से अधिक की निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके अलावा आरबीआई ने बोर्ड को भी अलग कर एक प्रशासक के अधीन कर दिया। केंद्रीय कैबिनेट ने तब बैंक के लिए पुनर्निर्माण योजना को भी मंजूरी दे दी थी, जिसके पुनर्निर्माण के लिए एसबीआ के नेतृत्व में कंसोर्टियम को 10,000 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए गए थे। इसमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक भी शामिल हैं।
बीएसई और एनएसई में 58 प्रतिशत उछाल
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा शुक्रवार को तनावग्रस्त ऋणदाता के लिए पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी देने के बाद सोमवार को यस बैंक के शेयरों में 58 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया। बीएसई में शेयर की कीमत 58.12 प्रतिशत तक बढ़कर 40.40 रुपये हो गई। वहीं, एनएसई में भी यह 58.12 प्रतिशत चढ़कर 40.40 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि यह बैंक ने शनिवार को दिसंबर तिमाही में 18,564 करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना दी थी।
National News inextlive from India News Desk