प्री पेड यूजर्स के लिये जोड़े प्लान
कंपनी ने प्री पेड यूजर्स के लिए कुल 10 तरह के प्लान पेश किए हैं। इसके तहत प्राइम मेंबर और नॉन प्राइम मेंबर की दो कैटेगरी जोड़ दी गई है। मतलब एक ही प्लान को अगर प्राइम मेंबर लेता है तो उसे ज्यादा डाटा मिलेगा जबकि नॉन प्राइम मेंबर को कम।
19 रुपये
जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 1 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 200 एमबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 100 एमबी कर दी गई है।
49 रुपये
जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 3 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 600 एमबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 300 एमबी कर दी गई है।
96 रुपये
जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 7 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 7जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 600 एमबी कर दी गई है।
149 रुपये
जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 28 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 2 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 1जीबी कर दी गई है।
303 रुपये
जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 1 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 28 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 2.5 जीबी कर दी गई है।
499 रुपये
जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 28 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 56 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 5 जीबी कर दी गई है।
999 रुपये
जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 60 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर 60 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में वैलेडिटी 30 दिन 4जी डाटा की लिमेट 12.5 जीबी कर दी गई है।
1999 रुपये
जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 90 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 125 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में वैलेडिटी 30 दिन 4जी डाटा की लिमेट 30 जीबी कर दी गई है।
4999 रुपये
जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 180 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 350 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में वैलेडिटी 30 दिन 4जी डाटा की लिमेट 100 जीबी कर दी गई है।
9999 रुपये
जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 360 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 750 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में वैलेडिटी 30 दिन 4जी डाटा की लिमेट 200 जीबी कर दी गई है।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk