1- जियो ने जो समर सरप्राइज ऑफर पेश किया उसमें यूजर्स को तीन महीने के लिए फ्री सेवा देना का वादा किया है। उसमें आप प्रति दिन 1 जीबी या 2 जीबी डाटा ही यूज कर सकते हैं। अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो बिना किसी लिमिट के डेटा उपयोग करना चाहते हैं तो आपके लिए 999 रुपये का प्लान है। अगर आप 999 रुपये या उससे ज्यादा वैल्यू वाला रिचार्ज कराते हैं तो कंपनी आपको जियो समर सरप्राइज ऑफर के तहत तीन महीने के लिए 100 जीबी 4 जी डाटा फ्री मिलेगा।
2- जियो ने बताया है कि इसमें इस बात की कोई लिमिट नहीं है आप एक दिन में कितना डाटा यूज कर सकते हैं। लिमिट बस इतनी है कि अप्रैल से जून के बीच आप कुल 100 जीबी डाटा फ्री में यूज कर पाएंगे। तीन महीने के बाद 999 रुपए के पैक के हिसाब से रीचार्ज किया जाएगा।आपको इस प्लान के लिए 15 अप्रैल तक रीचार्ज कराना होगा।
3- 100 जीबी खत्म होने के बाद भी नेट चलेगा इस ऑफर में एक और खास यह है कि अगर आपने 100 जीबी फ्री डाटा यूज कर दिया तो भी आपका नेट चलेगा। हालांकि यहां आपको स्पीड से समझौता करना पड़ेगा। तब आपको 128केबीपीएस की स्पीड से काम चलाना पड़ेगा। यहां भी ऑपशन खत्म नहीं हुए हैं। स्पीड बढ़ाने के लिए आप बूस्टर यूज कर सकते हैं।
4- जियो को टक्कर देने के लिये बीएसएनएल ने 300 जीबी डाटा का शानदार ऑफर देने का एलान किया है। कंपनी का यह प्लान उसके ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है। जिसमें कंपनी 2 एमबीपीएस की स्पीड के साथ महीने भर में 300 जीबी डाटा देगी। यह प्लान 249 रुपए का है।
5- इस प्लान के तहत यूजर्स को डाउनलोडिंग के लिए 10 GB डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। बीएसएनएल से अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल्स रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक दी जाएंगी।रविवार को पूरे दिन अनलिमिटेड फ्री कॉल्स दी जाएंगी। नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए यूजर्स को बीएसएनएल के नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाना होगा। बीएसएनएल देश की अकेली ऐसी कंपनी है जो वायरलाइन ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत प्रतिदिन 10 जीबी डाउनलोड डाटा दे रही है। यह ऑफर 30 जून 2017 तक वैलिड है।Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk