नई दिल्ली (पीटीआई)। Reliance Jio New Tariff Plan मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो शुक्रवार से मोबाइल कॉल और डेटा शुल्क में 39 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी के नए प्लान 6 दिसंबर से प्रभावी होंगे। रिलायंस जियो ने अपने बयान में कहा है कि ऑल-इन-वन प्लान में प्रीपेड यूजर्स को कम से कम हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा और अन्य नेटवर्क पर किए जाने वाले कॉल की संख्या बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्लांस के दामों में बढ़ोतरी से ग्राहकों को 300 प्रतिशत अधिक लाभ मिलेगा। बता दें कि इस हफ्ते से एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने भी अपने प्लांस के दरों में बढ़ोतरी कर दी है। उन्होंने भी करीब 40 प्रतिशत तक अपने पैक्स की कीमतों बढ़ाया है।

Airtel Vodafone Idea Prepaid new tariff plans: कितने महंगे हुए सबसे सस्ते और सबसे पॉपुलर प्लान

300 प्रतिशत तक मिलेगा अधिक लाभ

जियो ने अपने बयान में कहा, '1 दिसंबर को कंपनी की तरफ से टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी, अब जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया 'ऑल-इन-वन प्लान' पेश किया है। ये प्लांस जियो उपभोक्ताओं को 300 प्रतिशत तक अधिक लाभ देंगे। ये प्लान 6 दिसंबर 2019 को लाइव होगा।' नए टैरिफ प्लांस के अनुसार, जियो यूजर्स को अब 84 दिन की वैधता के साथ हर रोज 1.5 जीबी डेटा का लाभ उठाने के लिए 555 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। पहले सिर्फ 399 रुपये के रिचार्ज पर यह बेनिफिट मिल जाते थे। कंपनी ने 153 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया है।

PriceValidityBenefits
12928Unlimited calling on net (1000 Min other network), 2GB Data
19928Unlimited calling on net (1000 Min other network), 1.5GB Data/Day
32984Unlimited calling on net (3000 Min other network), 6GB Data
39970Unlimited calling on net (2000 Min other network), 1.5GB Data/Day
55584Unlimited calling on net (3000 Min other network), 1.5GB Data/Day
1299365Unlimited calling on net (12000 Min other network), 24GB Data
2199365Unlimited calling on net (12000 Min other network), 1.5GB Data/Day

Airtel Prepaid New Tariff Plans: कल से महंगे हो जाएंगे एयरटेल के सभी प्लान, देखें रेट लिस्ट

इस तरह बढ़े प्लान के दाम

वहीं, कंपनी ने 198 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 249 रुपये, 299 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 349 रुपये, 349 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 399 रुपये, 448 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 599 रुपये, 1,699 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 2199 रुपये, और 98 रुपये के प्लान की कीमत को अब 129 रुपये कर दिया है। बता दें कि जियो में सबसे सस्ता और सबसे पॉपुलर प्लान 199 रुपये का है, जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग (अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट) मिलेगा।

Business News inextlive from Business News Desk