प्यार भरा साथ बढ़ाता है वजन  
जी हां शोध कर्ताओं का कहना कि किसी जोड़े की अत्याधिक नजदीकी उनके वजन को बढ़ा देती है। इसके पीछे उनके सुखी और संतुष्ट जीवन का हाथ होता है जिसमें बेहतरीन शारीरिक संबध भी शामिल हैं। शोध करने वालों ने बताया कि खुशहाल शादी शुदा जोड़ों का वजन चार साल में दो गुने तक बढ़ जाता है। बिना शक इसमें हार्मोनल परिर्वतन के साथ साथ खुशी का अहसास भी वजह बनता है। अच्छे रिलेशन में स्ट्रेस लेबल लगभग शून्य होता है और जाहिर है इससे वजन बढ़ता है। रिलेशनशिप में आने के बाद एक दूसरे का साथ पाने की चाह में आप सारे काम छोड़ देते हैं। जिसमें से व्यायाम भी एक है। एक दूसरे का साथ इतना अच्छा लगता है कि व्यायाम, योगा या जिम के बारे में सोचने का ना तो दिल ही नहीं करता है।

प्राथमिकतायें बदल जाती हैं
जब लोग इस बात को लेकर बेफ्रिक हो जाते हैं कि अब उन्हें अपना प्यार मिल चुका है तो उनकी खुद के प्रति प्राथमिकतायें बदल जाती हैं। उन्हें इस बात की चिंता नहीं रहती कि वो स्लिम और फिट दिखे क्योंकि उनके पार्टनर की तलाश खत्म हो चुकी होती है। रिलेशनशिप में आने से पहले 72 फीसदी महिलाएं इस दबाव में होती है की उन्हें स्लीम-ट्रीम रहना है क्योंकि उन्हें पार्टनर की तलाश रहती है। 82 फीसदी महिलाओं ने बताया है कि शादी के बाद उनका वजन बढ़ा क्योंकि उनका रिलेशनशिप स्थाई हो गया है। वहीं पुरुषों के साथ भी ऐसा ही होता है उनके ऊपर से किसी को इंप्रेस करने का दवाब हट जाता है और वो अपनी फिटनेस को लेकर पूरी तरह लापरवाह हो जाते हैं। 

Love makes you fat

साथ खाने से बढता प्यार और वजन भी
एक बार रिलेशनशिप पक्की हो जाये या शादी हो जाए तो सारा दबाव हट जाता है इससे मिलने वाली मानसिक शांति भी भूख को बढ़ाने में जिम्मेदार होती है। इसके अलावा आप अपना सारा वक्त और सारी चीजें एक दूसरे के साथ साझा करना पसंद करते हैं। इसमें खाना पीना भी शामिल है। आप टीवी देखते हुए स्नैक्स शेयर करते हैं, लंच के बावजूद साथ में ब्रंच करते हैं और फिर आउटिंग के नाम पर डिनर डेट पर जाना पसंद करते हैं मतलब खाना पीना लगातार जारी रहता है और वजन बढ़ना भी। तभी आपने देखा है ना ब्रेकअप या दिल टूटने पर लोग दुबले होने लगते हैं।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk