पांच ट्रिम में आयी नई Xylo
महिंद्रा ने Xylo के नये वर्जन को पेश कर दिया है. यह दो मॉडल में लॉन्च हुई है. पहली Xylo BSIII है, जिसकी कीमत 7.52 लाख रुपये रखी गई है. इसके साथ ही दूसरा मॉडल Xylo BSIV है, जिसकी कीमत 7.66 लाख रुपये है. गौरतलब है कि दोनों एक्स-शोरूम की कीमतें हैं. आपको बता दें कि Xylo एमयूवी के इस लेटेस्ट वर्जन में मैकेनिकल और कॉस्मेटिक दोनों तरह से चेंज मिलेगा. Xylo का यह मॉडल  5 ट्रिम के साथ आया है, जो कि D2,D4,H4,H8 और H9 है. इनकी कीमत 7.52 से 10.3 लाख तक के बीच है.

और क्या है नया
Xylo के नये वर्जन में हुये चेंज के बारे में बात की जाये तो इसके एक्सटीरियर काफी हाईलाइटेड है, जो कि इसके ग्रिल और रियर लाइसेंस प्लेट पर दिखेगा. इसका फीचर्स के साइड प्रोफाइल थोड़ा वाइनल है. इसके बाद इसके इनसाइड में गौर करें तो इसमें नया ब्लैक और बीज डैशबोर्ड लगा हुआ है. इसके साथ ही इसमें तीन डायल इंस्ट्रमेंटेशन क्लस्टर भी लगा हुआ है. Xylo के इस मॉडल में आपको प्रीमियम सीट मिलेगी, इसमें आपको 7,8 और 9 सीट का ऑप्शन है. इसके अलावा इसकी थर्ड रो में 60 और 40 के अनुपात में स्प्लिट फंक्शन है. अब अगर मैकेनिकली अपग्रेशन की बात करें, तो इसका सस्पेंशन सेटअप काफी इंप्रूव किया गया है.

Hindi News from Business News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk