बजट स्मार्टफोन्स में बेहतरीन ऑप्शन है ये
Xiaomi के बजट स्मार्टफोन्स में Redmi 2 एक बड़ी सफलता साथ लेकर आया है. कंपनी के हाल ही वर्जन वाले अन्य फोन्स की तुलना में यह स्मार्टफोन काफी सारे बदलाव लेकर आया है. जैसे इसका डिजाइन, 4G कनेक्टिविटी और इसका तेज प्रोसेसर. Redmi 2 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बतौर फ्लैश सेल मॉडल उतरेगा. इसका रजिस्ट्रेशन आज शाम 6 बजे से शुरू होगा. इसपर लागू सेल 24 मार्च तक जारी रहेगी. Xiaomi की ओर से बताया गया है कि 30 से 40 हजार यूनिट पर सेल मिलेगी. आइये बात करें Redmi 2 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में.
लुभाएगी स्क्रेच प्रूफ स्क्रीन
Xiaomi ने फोन का साइज़ Redmi डिवाइस के जितना ही 4.7 इंच रखा है. इसपर मिल रहा है 1280x720p स्क्रीन रेजोल्यूशन AGC ड्रैगनट्रेल ग्लास के साथ. इसकी यह खासियत स्क्रीन को स्क्रैच प्रूफ बनाती है. इसके साथ ही इसकी स्क्रीन लेमिनेटेड भी है. इसको लेकर कंपनी क्लेम करती है कि ये मदद करेगा स्क्रीन की चमक को कम करने और उसके एंगल्स को साफ तौर पर दिखाने में.
डिजाइन बयां करता है शार्प कंट्रास्ट को
Redmi 2 का डिजाइन उसके शार्प कंट्रास्ट से ही बयां हो जाता है. इसके कोने किनारे से कम मुड़ाव वाले हैं. इसके साथ ही Redmi 2 कई कलर्स के विकल्पों के साथ भी आया है. हालांकि भारत में इसके सिर्फ दो ही रंग उपलब्ध हैं. पहला काला और दूसरा ग्रे. फोन के घुमावदार किनारे और इसकी बड़ी स्क्रीन कुछ-कुछ iPhone 5c की याद दिलाते हैं. फोन का बैक कवर किसी चमक के बिना काफी चिकना है. जैसा कि हम Redmi 1S में देखते हैं. निजी तौर पर अगर बात करें तो हम लोग मैट फिनिश को ही तवज्जोह देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फोन को बेहतरीन लुक देता है. Redmi 2 वजन में 133 ग्राम का है, जो इसको Redmi 1S से 15 ग्राम हल्का बनाता है.
प्रोसेसर, स्टोरेज और कनेक्टिविटी में अच्छा मिलेगा रिस्पॉन्स
Redmi 2 Cortex A53 CPU के साथ स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर 64 बाइट प्रोसेसर पर काम करता है. इसका प्रोसेसर 1.2GHz और GPU Adreno 306 है. वहीं Redmi 1S स्नैपड्रैगन 200 32 बाइट क्वाडकोर प्रोसेसर पर Adreno 305 GPU के साथ काम करता है. साफ तौर पर कहें तो इस फोन को रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिलेगा. हालांकि इस बात को और ज्यादा जोर के साथ हम तब कह सकेंगे जब हम इसकी रिव्यू युनिट के साथ और भी ज्यादा समय बिताएंगे.
मैमोरी कर सकती है निराश
मैमोरी के नाम पर Redmi 2 में आपको मिलता है 8GB का स्टोरेज. इसको माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक और भी बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही है 1GB की रैम. कुछ यूजर्स के लिए यह प्वाइंट थोड़ा निराशाजनक हो सकता है. यह फोन GO (UOTG) पर USB को सपोर्ट करता है और यूजर्स को दूसरी किसी USB peripherals से कनेक्ट करने की इजाजत देती है. जैसे की-बोर्ड, गेम पैड और कई अन्य. इसकी यह क्वालिटी इंट्रेस्टिंग हो सकती है. ये 4G स्मार्टफोन है. इसके साथ ही इसकी एक और बड़ी खासियत यह है कि दोनों सिम स्लॉट पर 4G कनेक्शन ही सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन पर अन्य कनेक्टिविटी साधनों के नाम पर WiFi, ब्लूटूथ और GPS की भी सुविधा है.
बेहतरीन है कैमरा और बैट्री
इस डिवाइस पर आपको मिलेगा 2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा, वो भी LED फ्लैश के साथ. इसके साथ फोटो सेगमेंट में आपको मिलेगा Xiaomi का अपना खास फिल्टर ऑप्शन. फोन का यह खास ऑप्शन आपकी फोटो को जेंडर, रोशनी और उम्र आदि के हिसाब से फिक्स करता है. इसके साथ ही इसपर आपको मिलेगा क्लाउड कैमरा रोल भी. जैसा कि डेमो में दिखाया गया इस Redmi स्मार्टफोन में इसका सबसे मजबूत फीचर है इसका कैमरा. इससे ली हुई तस्वीरें काफी शार्प और साफ दिखाई देती हैं. फोन का यह पार्ट तब और खास लगता है जब इसकी कम कीमत पर नजर डालते हैं. फोन की बैट्री भी Redmi 1S के 2200 mAh के मुकाबले काफी अच्छी है. ये रिमूवेबल भी है. Redmi 1S के मुकाबले इस फोन की बैट्री 20 प्रतिशत ज्यादा जल्दी चार्ज होती है.
पर्फेक्ट है OS और अन्य फीचर्स भी
Redmi 2 का एक और बेहतरीन फीचर है इसका MIUI 6 OS फीचर. ये एंड्रॉयड किटकैट के टॉप OS मे से है. इस MIUI 6 के की फीचर्स हैं मोशन, कलर कंटेंट, कस्माइजेशन और सिक्योरिटी. अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो छोटी से छोटी डीटेल अपने फोन पर चाहते हैं तो ये OS आपके लिए बिल्कुल पर्फेक्ट च्वाइस होगी. ये MIUI आपके फोन पर देता है फ्लोटिंग नोटीफिकेशंस, जहां अगर आप किसी ऐप को फोन पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो इनकमिंग कॉल को अटैंड करने के लिए आपको ऐप से बाहर नहीं आना पड़ेगा. इसपर आपको बटे हुए नोटीफिकेशंस भी मिलेंगे. जरूरी नोटीफिकेशंस और गैर जरूरी नोटीफिकेशंस. आप इन दोनों में से अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं. इसपर आपको एक से ज्यादा ऐप को एकसाथ डिलीट करने की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए इन्हें आपको अलग- अलग सलेक्ट नहीं करना पड़ेगा. Xiaomi फोन की ओर से ये इस स्मार्टफोन की USP है.
कुछ ऐसा है निष्कर्ष
कम कीमत पर ज्यादा फीचर्स के साथ Xiaomi की ओर से ये फोन बेहतरीन विकल्प है. 6,999 रुपये में कंपनी की ओर से इस पर कई अच्छे और आपके लिए उपयोगी फीचर्स को इस फोन में तवज्जोह दी गई है. इस स्मार्टफोन के सामने Moto E सेकेंड जेनेरेशन कुछ महंगा सा लगता है. इसके साथ ही ये लेनोवो A6000 और अन्य 4G स्मार्टफोन्स की प्रतिस्पर्धा में उतरेगा.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk