कैमरे में कैप्चर
अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले एक 55 वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र, ब्रायन क्यूशनेर ने 'रेड' की रियल लाइफ को अपने कैमरे में कैद किया है। वह जिस तरह से पर्दे पर दिखती है बिल्कुल वैसी ही रियल लाइफ में भी दिखती है। 'द एंग्री बर्ड' का 'रेड' दिखने में अमेरिका के कई राज्यों में राजकीय पक्षी का दर्जा प्राप्त कार्डिनल जैसा ही है। उनका कहना है कि वह हाल ही में अपने बगीचे में खड़े थे, तभी अचानक से वहां पर 'कार्डिनल' आई जो काफी खूबसूरत लग रही थी। इसके बाद उन्होंने बिना देर किए उसे तुरंत अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान उन्हें ये महसूस हुआ था कि शायद यह तस्वीर क्िलक नहीं हो पाई, लेकिन जब उन्होंने कैमरे को देखा तो शॉक्ड थे। उस बर्ड का शॉट उनके कैमरे में कैप्चर हो चुका था।
रेड जैसे एक्प्रेशन
ब्रायन क्यूशनेर के मुताबिक उन्होंने इस चिड़िया को काफी ध्यान से देखा तो उसके चेहरे पर वैसे ही एक्प्रेशन थे जो कि रेड के चेहरे पर रहते हैं। उसकी तस्वीर में रेड जैसी गुस्सा साफ दिख रही थी। यह तस्वीर महज़ एक संयोग ही थी। बताते चलें कि एंग्री बर्ड गेम और इस पर बनी हॉलीवुड फिल्में लोगों के बीच काफी पसंद की गई हैं। इसी साल मई में यह फिल्म भारत में रिलीज हुई है। इस फिल्म में पक्षियों की दुनिया को दिखाया गया है। खुशी और शांति के बीच रह रहे पक्षियों में अचानक से तब भूचाल आ जाता है जब कुछ सुअर उनके इलाके में आ जाते हैं। जिसके बाद ये सभी एक प्लान के तहत इन सुअरों के बारे में पता करते हैं कि इनके यहां आने की वजह क्या थी।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk