हांफते हुए वह कहती है कि वह आवाज सुन सकती
चेन्नई (पीटीआई)।तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत मामले की जांच कर रहे जस्टिस ए अरुमुगस्वामी आयोग ने शनिवार को इससे संबंधित ऑडियो मीडिया को उपलब्ध कराए। इसमें जयललिता इलाज कर रहे एक डॉक्टर से कह रही हैं कि 140/80 का ब्लड प्रेशर (बीपी) उनके लिए नार्मल है।1.07 मिनट के ऑडियो के शुरू में जया के खांसने की आवाज साफ सुनाई देती है। हांफते हुए वह कहती है कि वह आवाज सुन सकती हैं। इस पर ड्यूटी डॉक्टर ने जया से कहा, 'आपका ब्लड प्रेशर अधिक है, यह 140 सिस्टोलिक है।' इस पर वह कहती हैं, 'इसका क्या मतलब है? डायस्टोलिक वैल्यू क्या है? फिर डॉक्टर ने जवाब दिया, '140/80 है।' इस पर जयललिता जवाब देती हैं, 'यह मेरे लिए अच्छा है, नार्मल है।
उन्हें सांसों के घरघराने की आवाज सुनाई दे रही
इस संबंध में जयललिता की सहयोगी वीके शशिकला के वकील एन राजा सेंथुर पांडियन ने बताया कि डॉक्टर केएस शिवकुमार ने 27 सितंबर, 2016 की रात को अपोलो अस्पताल में रिकाॅर्डिंग की थी।उस समय पूर्व सीएम जयललिता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।डॉ. शिवकुमार ने आयोग को यह रिकॉर्डिग शनिवार को सौंपी। इसके साथ ही 33 सेंकेंड का एक और ऑडियो भी आयोग को दिया गया।1.07 मिनट की इस ऑडियो क्लिप की शुरुआत में मॉनिटर के बीप की आवाज भी सुनाई देती है। इसके अलावा जयललिता जब खांसती हैं और अपनी सांस की तकलीफ को बताती हैं कि उन्हें सांसों के घरघराने की आवाज सुनाई दे रही है।उनकी सांसों की सीटी उसी तरह से सुनाई दे रही है जैसी फैंस सिनेमा हॉल में बजाते हैं।
तुमने कहा कि ऐप्लिकेशन डाउनलोड नहीं हो रहा
National News inextlive from India News Desk