टूट गया पीएम मोदी का रिकॉर्ड
बीड लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे ने 6.96 हजार मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है. यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना के बाद से खाली थी. गौरतलब है कि इस सीट पर पीएम मोदी तक ने अपनी रैली करके जनता का समर्थन मांगा था. इस रिकॉर्ड जीत के साथ ही प्रीतम मुंडे ने पीएम मोदी का वडोदरा सीट को 5.70 हजार से अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
कुछ खास है प्रीतम मुंडे की जीत
बीजेपी सांसद प्रीतम मुंडे की जीत अपने आप में खास है क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मोदी ने लोकसभा चुनावों में वडोदरा सीट को 5.70 से अधिक मतों से वडोदरा सीट को जीता था लेकिन वह सबसे ज्यादा मतों से जीत के रिकॉर्ड को बनाने से सिर्फ 22 हजार मतों से चूक गए थे. दरअसल सीपीएम के अनिल बसु ने 2004 के लोकसभा चुनावों में 5.92 हजार मतों से लोकसभा चुनाव जीता था. लेकिन अब उनकी ही पार्टी की युवा सांसद ने यह करिश्मा करके दिखा दिया है.
कौन रहा रनरअप
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk