1 . रमन लांबा (इंडिया)
1998 में 38 वर्षीय इंडियन क्रिकेटर रमन लांबा का फील्डिंग करते-करते निधन हो गया। बता दें कि फील्डिंग के दौरान इनके सिर पर चोट लग गई थी। चोट लगने के तीन दिन तक रमन बेहोश रहे थे। तीन दिन के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में ही इनकी मौत हो गई थी।

भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल,क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्‍लेयर्स की जान

2 . फिलिप ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया)
शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान हुए मैच में बैटिंग करते हुए इनके सिर पर चोट लग गई थी। एक दिन बाद अस्पताल में इन्होंने दम तोड़ दिया था। फिलिप अभी सिर्फ 25 साल के थे। सीन एबॉट की बॉल इनपर भारी पड़ी और इनकी बाउंसर गेंद ह्यूज के हेलमेट के नीचे से घुसकर उनके सिर के पीछे जा लगा। बॉल लगते ही ह्यूज ग्राउंड पर गिर पड़े। उसके बाद वो वापस कभी होश में नहीं आए।

भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल,क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्‍लेयर्स की जान

3 . डेरिन रैंडाल (साउथ अफ्रीका)
2013 का था वो समय, जब घरेलू टूर्नामेंट के दौरान बैटिंग करते हुए इनके सिर पर गेंद लगने से इनका निधन हो गया। उस समय इनकी उम्र महज 32 साल थी। दरअसल वो कोशिश थी पुल शॉट खेलने की। इसी कोशिश में गेंद रैंडाल के सिर पर जा लगी।

भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल,क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्‍लेयर्स की जान

4 . जुल्फीकार भट्टी (पाकिस्तान)
सीने पर गेंद लगने के कारण जुल्फीकार गिर पड़े। उनके गिरते ही तुरंत उनको अस्पताल ले जाया गया। इसके बावजूद अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया।

भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल,क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्‍लेयर्स की जान

5 . रिचर्ड ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
2012 में खेल के मैदान पर इनको दिल का दौरा पड़ा। दौरा पड़ते ही ये अचानक गिर पड़े और हॉस्पिटल लाते समय इन्होंने आखिरी सांस ली।

भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल,क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्‍लेयर्स की जान

6. वसीम रजा (पाकिस्तान)
2006 में पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम रजा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। खेल के मैदान पर ही इनको दिल का दौरा पड़ा और इनकी मौत हो गई। उस समय इनकी उम्र 54 साल थी।

भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल,क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्‍लेयर्स की जान

7. एल्क्विन जेनकिंस (इंग्लैंड)
ये वाक्या है 2009 का। इंग्लैंड के अंपायर जेनकिंस इस दौरान एक लीग मैच में अंपायरिंग कर रहे थे। सामने से आई गेंद इनके सिर पर जा लगी और सिर में लगी इस चोट के कारण ही जेनकिंस की मौत हो गई। उस समय वह 72 साल के थे।

भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल,क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्‍लेयर्स की जान

8. इयान फोली (इंग्लैंड)
ये वक्त था 1993 का। इस दौर में घरेलू टूर्नामेंट के तहत डर्बीशर की ओर से वर्किंगटन के खिलाफ खेलते हुए गेंद फोली की आंख के नीचे आ लगी। यहां तो वो घायल हुए थे। इसके बाद अस्पताल में फोली को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल,क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्‍लेयर्स की जान

9. विल्फ स्लैक (इंग्लैंड)
1989 में गांबिया का एक घरेलू मैच चल रहा था। तभी स्लैक गिरे और उनका निधन हो गया। इससे पहले मैच में स्लैक चार बार बेहोश हुए और कई बार जांच किए जाने के बावजूद डॉक्टर्स इनकी मौत का कारण नहीं जान सके। उस समय स्लैक 34 साल के थे।
भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल,क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्‍लेयर्स की जान

10. अब्दुल अजीज (पाकिस्तान)
1959 में कराची में एक घरेलू मैच चल रहा था। यहां बल्लेबाजी कर रहे थे 18 वर्षीय अजीज। अचानक सामने से आती गेंद इनके सीने पर लगी। इसके बाद हॉस्पिटल ले जाने पर इन्होंने दम तोड़ दिया।

भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल,क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्‍लेयर्स की जान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk