1 . प्रॉपर्टी को खरीदते या बेचते वक्त
कहीं भी, कोई भी प्रॉपर्टी खरीदते या बेचते वक्त आपको ढेर सारे पैसों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जब भी आप 5 लाख या उससे ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीद या बेच रहे हैं तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
2 . वाहन खरीदते या बेचते वक्त
कार खरीदने और बेचने में भी बड़ी रकम का लेनदेन होना लाजमी है। ऐसे में 5 लाख रुपये या उससे ज्यादी की रकम की गाड़ी खरीदने में पैन की जानकारी देना बहुत जरूरी है। वहीं नया 2 व्हीलर खरीदने के लिए भी डीलर आपकी आईडी के अलावा पैन डीटेल्स मांगते हैं।
पढ़ें इसे भी : खबरदार! इन तरीकों से पहुंच चुकी है आपकी भी पूरी डिटेल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तक
3 . बैंक खाता खोलते वक्त
बैंक खाता खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड की जानकारी देनी बहुत ज्यादा जरूरी है। किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में बिना पैन कार्ड की जानकारी लिए खाता नहीं खुलता। उधर, दूसरी ओर खाते में 50 हजार या उससे ज्यादा की रकम जमा कराते समय भी बैंक पैन की जानकारी जरूर मांगता है।
4 . फोन कनेक्शन लेने में पड़ती है जरूरत
आपको अगर अपने घर या दफ्तर में डॉट फोन लगवाना है तो इसका कनेक्शन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है। कनेक्शन लेते वक्त फोन के फॉर्म पर आपको इसकी डिटेल देनी होगी।
पढ़ें इसे भी : टैक्स चोरी करने वालो की लगाम कसेगी भारत सरकार
5 . ट्रेवलिंग में पड़ेगी जरूरत
भारत हो या विदेश, कहीं भी घूमने के लिए पैन कार्ड को साथ में रखना सबसे ज्यादा बेहतर होगा। अगर आपके घूमने के बिलों का खर्च 25 हजार रुपये से ज्यादा का बनता है, तो होटलों को पैन की जानकारी देना बहुत जरूरी हो जाता है।
6 . बैंक या पीओ स्कीम में डिपॉजिट करने के लिए
किसी भी डिपॉजिट या सेविंग्स के लिए भी पैन कार्ड का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। आप अगर किसी पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स बैंक अकाउंट में 50,000 रुपये या उससे ज्यादा डिपॉजिट करने वाले हैं तो भी आपको पैन की डीटेल देनी ही पड़ेगी।
पढ़ें इसे भी : दुनिया की ये 5 इमारतें, मुकेश अंबानी की एंटीलिया से भी हैं महंगी
7 . कहीं निवेश के लिए बहुत जरूरी है पैन
आमतौर पर टैक्स डिक्लेरेशन के समय सभी लोग टैक्स बचाने की कोशिश में ELSS फंड्स में निवेश करते हैं। ऐसे में आप कहीं भी निवेश कर रहे हों, तो पैन कार्ड की जानकारी देना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। वहीं 50 हजार या उससे ज्यादा रकम के युनिट्स, सिक्योरिटीज की खरीद-फरोख्त में भी पैन की डीटेल्स देना अनिवार्य हो जाता है।
8 . किसी को भुगतान करते समय होता है जरूरी
आप अगर किसी कंपनी के शेयर्स, बॉन्ड्स खरीदने जा रहे हैं तो, या RBI को पेमेंट देने जा रहे हैं, या फिर किसी पॉलिसी का प्रीमियम भरते समय भी पैन कार्ड की जानकारी देनी बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। इसके अलावा गहने खरीदते वक्त भी पैन कार्ड की जानकारी देनी जरूरी होती है।
Personal Finance News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk