1 . जब चाहें, तब कर सकते हैं खुलकर फ्लर्ट
सिंगल होने का एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप जब चाहें तब खुलकर किसी से भी फ्लर्ट कर सकते हैं। कोई भी ऐसा करने से आपको रोकने-टोकने वाला नहीं होगा। ऐसा करके आप खुलकर जिंदगी को एंज्वॉय कर पाएंगे।
2 . जहां जी चाहे, जा सकते हैं वहां
आपने जिंदगी में कुछ करने की सोची हो और उसके लिए आपको दूर-दराज की सैर करनी हो। यकीन मानिए, जब कोई भी आपके पैरों में बेड़ियां डालने वाला नहीं होगा, तो आप इसको खुलकर एंज्वाय कर पाएंगे। आप तरक्की की राह पर जहां मन हो, वहां तक जा सकेंगे।
3 . एक्स गर्लफ्रेंड नहीं बनेगी आपकी मां
अमूमन ये देखने को मिलता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपके साथ आपकी मां की तरह बर्ताव करती है। आप कहां, जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, किससे मिल रहे हैं...इन सब बातों का जवाब उसे चाहिए। अब अकेले होने पर आपको ऐसे किसी भी सवाल का जवाब किसी को नहीं देना होगा।
4 . हमेशा एंज्वाय करिए डेटिंग ऐप्स को
आप अकेले हैं, तो कभी भी, कहीं भी खुलकर एंज्वाय कर सकते हैं डेटिंग ऐप्स को।
5 . नहीं देना पड़ेगा आपको अपनी ब्राउसिंग हिस्ट्री का जवाब
अब आपकी जिंदगी में कोई ऐसा नहीं होगा, जिसको आपको अपनी ब्राउसिंग का जवाब देना पड़े। आपकी पुरानी ब्राउसिंग पर सवाल उठाने वाला अब कोई नहीं होगा।
6 . आपको नहीं करना होगा अपना बेड शेयर
ऐसे में आप पूरी तरह से आजाद हैं अपने बेड पर। कोई ऐसा नहीं होगा, जो बार-बार आप पर टेक लगाकर आपको परेशान करेगा और आपकी चादर खींचेगा।
7 . आपको नहीं करनी पड़ेगी किसी से बहस
अकेले होने का एक बड़ा फायदा ये भी है कि आपको किसी से बहस नहीं करनी पड़ेगी। कोई नहीं होगा जो आपकी बात पर आपसे जवाबी युद्ध शुरू करेगा।
8 . याद आएगा आपको बियॉन्से का विजुअल एलबम
यहां ऐसे में आपको फेमस हॉलीवुड स्टार बियॉन्से का विजुअल एलबम याद आ सकता है। इसमें उन्होंने बताया है कि कोई भी रिलेशनशिप में रहकर खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करता। आपको हमेशा ये डर सता सकता है कि सामने वाला आपको कब धोखा दे दे।
9 . नहीं करनी होगी प्लानिंग शादी की
आप पूरी तरह से आजाद हैं। कोई नहीं होगा आपको शादी के लिए मजबूर करने वाला। बार-बार अकेले होने का ताना देने वाला। ऐसे में आपको नहीं करनी होगी शादी की भी तैयारी।
10 . नहीं झेलना पड़ेगा किसी से अलग होने का दर्द
अब जाहिर सी बात है कि आप शादी नहीं करोगे, तो आपको किसी भी झगड़े के बाद तलाक वगैरह लेने की भी कोई झंझट नहीं होगी।
11 . नहीं सोचना होगा सही-गलत के बारे में
अब जब आपके साथ कोई है ही नहीं, तो आपको उसके सही या गलत होने के बारे में सोचने का भी प्रेशर नहीं लेना होगा।
12 . नहीं बांटना होगा खाना भी
आप पूरी तरह से अपने खाने को अकेले ही एंज्वाय कर सकते हैं। कोई नहीं होगा ऐसा जो आपसे आपके खाने में हिस्सा मांगेगा या उसे बाटेगा।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk