हर चीज दिलाती याद
हमने देखा होगा कि अक्सर पुरूष किसी का बर्थडे या एनिवर्सरी याद नहीं रख पाते। किसी का तो जानें ही दो वो अपनी ही भूल जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनको ये बात कहीं ना कहीं पता होती है कि उनका पार्टनर उनको ये सब याद दिला देगा। वो इस बात के लिए अपने पार्टनर पर पूरी तरह से डिपेंड हो जाते हैं और महिलाओं की यहीं आदत उनको बिगाड़ने का काम करती है।
किसे कहा रखना है
पुरूषों की एक आदत जो महिलाओं को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती हैं वो है किसी भी सामान को सही जगह पर ना रखने की। वो चाहे उनकी गिली टॉवल हो, गंदे मोजे हो, जूते हो या फिर टीवी का रिमोट। कितना भी टोकते रहो लेकिन फिर भी उनकी इस आदत में सुधार नहीं आता है। दरअसल महिलाएं इन सब सामान को सही जगह पर रख देती हैं और उनको हर बार सामान जगह पर मिल जाता है तो यही वजह होती है कि उनकी आदत में सामान सही जगह पर नहीं रखना शुमार हो जाता है।
मूड करती हैं ठीक
फीलिंग जाहिर करने के मामले में कई बार पुरूष थोडे़ कमजोर होते हैं फिर चाहे वो अच्छी हो या बुरी। ऐसे में जब उनका मूड खराब होता है तो वो बताते नहीं है। लेकिन इस बात को महिलाएं भाप लेती हैं और वो अपसेट मूड को तुरंत ठीक करने में लग जाती हैं। महिलाओं के ऐसा करने से पुरूषों को एक आदत हो जाती है कि जब भी उनका मूड खराब हो तो आप तुरंत उसको ठीक करने में लग जाएं फिर चाहे आपका खुद का मड खराब क्यों ही ना हो।
फेवरेट डिश बनाना
अक्सर महिलाएं अपने पार्टनर के लिए उनके पसंद का खाना बनाती है। वो भले ही प्यार में ऐसा करतीं हैं लेकिन ऐसा करने से पुरुषों को अपनी पंसद की ही डिश खाने की आदत पड़ जाती है जो कई बार महिलाओं को दिक्कत करती हैं।
फाइनेंस कर देना
वर्किंग वुमेन कई बार घर के खर्चों को अपने जिम्मे ले लेती हैं और पुरूषों को इस बोझ से मुक्त कर देती हैं। ऐसे में कई बार ये फाइनेंशियल स्पोर्ट पुरूषों पर उल्टा प्रभाव ड़ाल देता है। धीरे-धीरे उनको घर में पैसे ना देने की आदत पड़ने लगती हैं जो बाद में महिलाओं के ऊपर भारी पड़ जाता है।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk