यह अनुबंध छह साल के लिए किया गया है और इसके मुताबिक़ वेल्स के स्टार बेल को हर सप्ताह तीन लाख पाउंड यानी क़रीब तीन करोड़ रुपए मिलेंगे.
इससे पहले यह रिकॉर्ड पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम था, जिनके ट्रांसफ़र के लिए रियाल ने 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड को आठ करोड़ पाउंड यानी क़रीब 8.1 अरब रुपए की भारी भरकम राशि अदा की थी.
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 24 साल बेल ने कहा है, "टोटेनहैम में मेरे लिए छह साल बहुत अच्छे रहे, लेकिन यह इस क्लब को अलविदा कहने का सही समय है."
पसंदीदा क्लब
(पहले यह रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम था.)
उन्होंने कहा, "कई खिलाड़ियों का सपना अपने पसंदीदा क्लब से जुड़ने का होता है और वे दिन-रात इसका सपना देखते हैं. ईमानदारी से कहूं, तो मेरा सपना पूरा हो गया है."
बेल ने कहा, "टोटेनहैम हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके लिए यह सत्र सफल होगा. अब मेरा ध्यान रियल मैड्रिड के लिए खेलने पर केंद्रित हो गया है."
बेल को टोटेनहैम ने 2007 में साउथैंप्टन से एक करोड़ पाउंड में खरीदा था. पिछले सत्र में उन्होंने 26 गोल किए थे.
प्रोफ़ेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन और फुटबाल राइटर्स ने उन्हें प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना था.
International News inextlive from World News Desk