इंसान को आयरनमैन बना देगा यह अनोखा फ्लाइट सूट
स्पाइडरमैन और बैटमैन को हवा में उड़ते देखकर तो लोग संतोष कर लेते थे कि ये सुपरहीरो अपनी फर्जी नेचुरल पावर के दम पर उड़ते हैं और रियल लाइफ में ऐसा होना पॉसिबल नहीं है। फिर आया आयरनमैन जिसने आसमान में उड़ने के लिए जेट विमान में बैठने की बजाय जेट इंजन अपने शरीर में ही फिट कर लिया। जी हां हम सही कह रहे हैं। फिल्म में भले ही आयरन मैन को विजुअल इफेक्ट्स की हेल्प से उड़ाया गया हो, लेकिन रियल लाइफ में उड़ने के लिए बॉडी पर छोटा जेट इंजन ही फिट करना होगा। यह रियल लाइफ आइडिया निकाला है एक ब्रिटिश इन्वेंटर और उद्यमी रिचर्ड ब्राउनिंग ने। उन्होंने अपने खुद के प्रयास से आयरनमैन की उड़ना कुछ कुछ सीख लिया है। ‘ग्रैविटी’ नाम के इस प्रोजेक्ट में रिचर्ड ने एक खास बॉडी सूट बनाया है जिसे नाम दिया ऐक्सो स्केलेटन सूट। इस सूट पर हाथ और पेरौं में दोनों जगह छोटे जेट इंजन लगे हुए हैं। यह खास सूट पहनने वाला इंसान इन इंजनों की मदद से अपनी बॉडी को बहुत तेजी से हवा में उड़ा सकता है और किसी में दिशा में जा सकता है। Source
6 गैस टरबाइन वाले इंजन की ताकत आपको ले जाएगी उड़ाकर
रिचर्ड द्वारा डेवलेप किए गए इस सूट में दोनों हाथों पर लगे हैं 4 गैस टरबाइन इंजन और दो इंजन लगेंगे कमर के पीछे पैरों पर। इन पावरफल इंजनों से निकलने वाली ताकत किसी भी इंसान को सौ मील प्रतिघंटा या उससे भी ज्यादा स्पीड से उड़ाकर कहीं भी ले जाएगी। हालांकि आयरन मैन सूट वाला यह ग्रैविटी प्रोजेक्ट अभी टेस्टिंग फेज में है, लेकिन इसकी सफलता को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि फ्यूचर में जल्दी ही हम आप कहीं भी जल्दी पहुंचने के लिए फ्लाइट का नहीं बल्कि आयरन मैन सूट का यूज करेंगे।
2017 के सबसे तनाव भरे जॉब, क्या आप भी यही करते हैं
इंसान को उड़ाकर ही मानेगा यह इन्वेंटर
आयरनमैन सूट को बनाने वाले रिचर्ड ब्राउनिंग कहते हैं कि जैसे मोबाइल फोन ने कम्यूनीकेशन की दुनिया बदल दी थी, वैसे ही मेरा यह प्रोजेक्ट दुनिया में उड़ने और हवाई यात्रा की पूरी दुनिया की बदल देगा। रिचर्ड का कहना है कि उड़ना मेरे खून में है। मेरे पापा ऐरानॉटिकल इंजीनियर थे और मेरे दादा ने वर्ल्ड वॉर 2 में तूफान के दौरान हवाई जहाजों को गाइड किया था। मैं उड़ान की टेक्नोलॉजी को पूरी तरह बदलने के लिए जी जान से जुटा हूं।
आखिरकार मिल ही गया रजनीकांत का झूला, जो एक ही बार में पहुंचा देता है दुनिया के पार
दुनिया की 10 भविष्यवाणियां जो सच साबित हुईं
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
इंसान को आयरनमैन बना देगा यह अनोखा फ्लाइट सूट
स्पाइडरमैन और बैटमैन को हवा में उड़ते देखकर तो लोग संतोष कर लेते थे कि ये सुपरहीरो अपनी फर्जी नेचुरल पावर के दम पर उड़ते हैं और रियल लाइफ में ऐसा होना पॉसिबल नहीं है। फिर आया आयरनमैन जिसने आसमान में उड़ने के लिए जेट विमान में बैठने की बजाय जेट इंजन अपने शरीर में ही फिट कर लिया। जी हां हम सही कह रहे हैं। फिल्म में भले ही आयरन मैन को विजुअल इफेक्ट्स की हेल्प से उड़ाया गया हो, लेकिन रियल लाइफ में उड़ने के लिए बॉडी पर छोटा जेट इंजन ही फिट करना होगा। यह रियल लाइफ आइडिया निकाला है एक ब्रिटिश इन्वेंटर और उद्यमी रिचर्ड ब्राउनिंग ने। उन्होंने अपने खुद के प्रयास से आयरनमैन की उड़ना कुछ कुछ सीख लिया है। ‘ग्रैविटी’ नाम के इस प्रोजेक्ट में रिचर्ड ने एक खास बॉडी सूट बनाया है जिसे नाम दिया ऐक्सो स्केलेटन सूट। इस सूट पर हाथ और पेरौं में दोनों जगह छोटे जेट इंजन लगे हुए हैं। यह खास सूट पहनने वाला इंसान इन इंजनों की मदद से अपनी बॉडी को बहुत तेजी से हवा में उड़ा सकता है और किसी में दिशा में जा सकता है।
6 गैस टरबाइन इंजन की ताकत आपको ले जाएगी उड़ाकर
रिचर्ड द्वारा डेवलेप किए गए इस सूट में दोनों हाथों पर लगे हैं 4 गैस टरबाइन इंजन और दो इंजन लगेंगे कमर के पीछे पैरों पर। इन पावरफल इंजनों से निकलने वाली ताकत किसी भी इंसान को सौ मील प्रतिघंटा या उससे भी ज्यादा स्पीड से उड़ाकर कहीं भी ले जाएगी। हालांकि आयरन मैन सूट वाला यह ग्रैविटी प्रोजेक्ट अभी टेस्टिंग फेज में है, लेकिन इसकी सफलता को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि फ्यूचर में जल्दी ही हम आप कहीं भी जल्दी पहुंचने के लिए फ्लाइट का नहीं बल्कि आयरन मैन सूट का यूज करेंगे।
इंसान को उड़ाकर ही मानेगा यह इन्वेंटर
आयरनमैन सूट को बनाने वाले रिचर्ड ब्राउनिंग कहते हैं कि जैसे मोबाइल फोन ने कम्यूनीकेशन की दुनिया बदल दी थी, वैसे ही मेरा यह प्रोजेक्ट दुनिया में उड़ने और हवाई यात्रा की पूरी दुनिया की बदल देगा। रिचर्ड का कहना है कि उड़ना मेरे खून में है। मेरे पापा ऐरानॉटिकल इंजीनियर थे और मेरे दादा ने वर्ल्ड वॉर 2 में तूफान के दौरान हवाई जहाजों को गाइड किया था। मैं उड़ान की टेक्नोलॉजी को पूरी तरह बदलने के लिए जी जान से जुटा हूं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk