क्या कहा तथागत राय ने
सुप्रीम कोर्ट से पटाखों की बिक्री पर अगामी 1 नवंबर तक बैन लगाने का फैसला आने के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने विरोध में ट्वीट कर दिया है। उन्होंने लिखा है कि कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओ की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे।
दिल्ली-एनसीआर में पटाखा बैन के बाद Twitter पर यूं फूट रहे रॉकेट-बम!
राम नाईक ने कहा आतंकियों को बुद्धिमान
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने 2016 में महोबा में एक प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान उन दिनो हुए एक आतंकी हमले का जिक्र करते हुए सीमा पार से आये आतंकवादियों को बुद्धिमान बताते हुए कहा था कि वे हिम्मत के साथ आये उन्होंने हमला किया उन्होंने गोली चलाई इसका मतलब वे बड़े बुद्धिमान हैं। उन्हें सही दिशा नहीं मिली इसीलिए वे आतंकवादी बन गए।
IIT कानपुर ने बनाया अनमैंड हेलीकॉप्टर जो अफ्रीकी देशों में करेगा लोगों का 'इलाज'
पुरोहित ने कहा कि चीन से डरता है भारत
अब तक असम के राज्यपाल रहे बनवारी लाल पुरोहित अब तमिलनाडु के राज्यपाल नियुक्त कर दियें गए हैं। असम के राज्यपाल रहते हुए उन्होंने चीन को ज्यादा शक्ति सम्पन्न बताते हुए भारत के उससे डरने की बात कही थी। नॉर्थ-ईस्ट के शीर्ष पुलिस अधिकारियों की 24वीं कांफ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'चीन हमसे दो साल पहले या बाद में स्वतंत्र हुआ था लेकिन, आज हालात ये है कि हम चीन से डरते हैं।' राज्यपाल ने कहा कि चीन आज ताकत में हमसे बहुत आगे है इसीलिए हम उनके साथ लड़ाई नहीं करना चाहते।
तो क्या फिर से एयर इंडिया लौटेगा अपने पुराने मालिक के पास, जानें एयर इंडिया की कहानी
तथागत ने पहले भी दिये हैं ऐसे बयान
वैसे ये पहली बार नहीं है जब त्रिपुरा के त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय के मुंह से विवादित बोल निकले हैं इससे पहले भी वो इस तरह की बातें कर चुके हैं। उन्होंने ही कहा था कि हिंदु मुस्लिम समस्या का हल बिना गृहयुद्ध के नहीं होगा। 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के एक दिन बाद भी उन्होंने ने विवादित बयान दिया था। राज्यपाल रॉय ने ट्वीट कर याकूब मेनन के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को 'संभावित आतंकी' बताया था। पिछले दिनों वे रोहिंग्या शरणार्थियों को कचरा बता कर बबाल कर चुके हैं।
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk