बयान नंबर 1- हम आलू की फैक्ट्री नहीं लगवा सकते क्योंकि हमारी सरकार नहीं है। मैं तो विपक्ष का नेता हूं। (उत्तर प्रदेश, 2016)
बयान नंबर 2- जिस की सत्यता भी थोड़ी विवादित है, क्योंकि विपक्ष कहता है कि राहुल नारियल के जूस का जिक्र कर रहे थे जबकि कांग्रेस कहती है ये झूठ है तो पाइनएप्पल जूस की बात कर रहे थे। ( 28 फरवरी, 2017)
बयान नंबर 3- मेरे पास ऐसे भ्रष्टाचार की जानकारी है, जिसका खुलासा अगर कर दूं तो राजनीति में भूकंप आ जाएगा, वो जानकारी है कहां। (2017)
कानपुर: हॉस्पिटल के ICU में रेप के मामले में फूटा भीड़ का गुस्सा, पब्लिक के तांडव में 1 दर्जन पुलिसकर्मी घायल
बयान नंबर 4- बीजेपी सांसदों को मंहगाई का नहीं पता क्योंकि वो सब्जी लेने मंडी नहीं जाते। (लोकसभा 2016)
बयान नंबर 5- 'मुज़फ़्फ़रनगर में आग लगी है। ऐसे 10-15 लड़के हैं, मुसलमान लड़के हैं, जिनके भाई-बहनों को मारा गया है। पाकिस्तान के लोग उनसे बात कर रहे हैं। पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी के लोग उन लड़कों से बात करना शुरू कर रहे हैं और मैं, उनसे बात कर रहा हूं, कह रहा हूं कि इनके बहकावे में मत आओ।' ( 24 अक्टूबर, 2013)
बयान नंबर 6- 'जो लोग आपको मां-बहन कहते हैं, मंदिर जाते हैं, देवी को पूजते हैं वही बस में महिलाओं को छेड़ते हैं'। ( राजीव गांधी की जयंती, 2013)
चैपियंस ट्राफी में सट्टेबाजी का भड़ाफोड़
बयान नंबर 7- 'दलितों को ऊपर उठने के लिए धरती से कई गुना ज्यादा बृहस्पति ग्रह की 'इस्केप वेलोसिटी' जैसी ताकत की जरूरत है'। (9 अक्टूबर, 2013 )
बयान नंबर 8- 'गरीबी सिर्फ एक मानसिक स्थिति यानी दिमागी हालत है और इसका खाना खाने, रुपये और भौतिक चीजों से कोई वास्ता नहीं है'। (6 अगस्त, 2013)
बयान नंबर 9- 'मेरे लोगों ने मुझे कहा कि भारत चीन की तुलना के चक्कर में मत पड़ो लेकिन मैं उनकी बात नहीं मानता। देखिए दो तरह की व्यवस्थाएं हैं, एक केंद्रीकृत और दूसरी विकेंद्रीकृत। चीन में केंद्रीकृत व्यवस्था है, उसे ड्रैगन कहा जाता है।" वह साफ़ दिखता भी है. वह बड़ा है, ताकतवर है। लोग हमें हाथी कहते हैं। ड्रैगन के सामने तुलना करने के लिए, लेकिन हम हाथी नहीं है। हम मधुमक्खी का छत्ता हैं। यह मज़ाक की बात लगती है लेकिन इस बारे में सोचिए। कौन ज़्यादा ताकतवर है हाथी या मधुमक्खी का छत्ता? दोनों की ताकत बिल्कुल अलग ढंग से काम करती है। हमें समझना होगा कि हम क्या हैं? हमारी ताकत कहां से आती है?' (4 अप्रैल, 2013)
पुलिस के एक्शन पर ताला लगाकर भागे
बयान नंबर 10- 'एक बार मेरा परिवार कुछ करने का फ़ैसला कर ले तो उससे पीछे नहीं हटता. चाहे यह भारत की आज़ादी हो, पाकिस्तान का बंटवारा या फिर भारत को 21वीं सदी में ले जाने की बात हो।' (16 अप्रैल, 2007)
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk