छत्तीसगढ़ में जन्मा और गुजर गया अनोखा बच्चा
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के खडगंवा क्षेत्र में एक बच्चे ने पिछले दिनों जन्म लिया। आप सोचेंगे कि इसमें क्या अजीब है किसी परिवार में बच्चे का जन्म एक सामान्य घटना है पर छत्तीसगढ़ के बच्चे की कहानी सामान्य नहीं है। एक ही बार में ये बच्चा दो बार जन्मा और काल का ग्रास बना। जी हां बीते 29 जून को खडगंवा के बचारापोड़ी में रहने वाले रामेश्रवर नायक के बेटे का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ। जन्म से ही उसे सांस की दिक्कत हो रही थी। इसलिए नायक उसे बैकुण्ठपुर के जिला अस्पताल में ले गये मगर कुछ खास फायदा नहीं हुआ और सात जुलाई को डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर डैथ सर्टिफिकेट इशू कर दिया।
अंतिम संस्कार के समय दोबारा हुआ जीवित
दुखी परिवार मृत बच्चे को घर ले आया ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। इसी दौरान परिवार के सदस्यों ने एक चमत्कार देखा। उन्होंने पाया कि बच्चा ना सिर्फ सांस ले रहा है बल्कि अपने हाथ भी हिला रहा है। परिवार भौंचक्का रह गया और सारे इलाके में इस चमत्कार की खबर फैल गयी जिसके चलते आसपास के लोग इस मर कर जी उठने वाले बच्चे को देखने आने लगे। यहां तक उस क्षेत्र की जिला पंचायत अध्यक्ष भी बच्चे को देखने जाने से खुद को नहीं रोक सकीं।
आस जगा कर तोड़ गया
Weird News inextlive from Odd News Desk