आज सुबह आठ बजे से दिल्ली के दो पोलिंग बूथ पर रीपोलिंग चल रही हैं. इसमें दिल्ली कैंट असेंबली एरिया के बूथ नंबर 31 और रोहतास नगर असेंबली एरिया के बूथ नंबर 132 शामिल हैं. इन दोनों जगहों पर शाम 6 बजे तक पोलिंग चलेगी. वोटिंग के चलते इन इलाकों में हॉलिडे अनाउंस कर दिया गया है. ईवीएम में गड़बड़ी व मॉक पोलिंग का रिकार्ड नहीं रखने की बात सामने आने पर दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफीसर (CEO) चंद्रभूषण कुमार ने दोनों बूथ पर रीपोलिंग कराने के आदेश जारी किए थे.

दिल्ली कैंट का 31 नंबर पोलिंग बूथ गोपी बाजार में है. इसके अंडर गोपीनाथ बाजार और आसपास के इलाके आते हैं. इस सेंटर में करीब 9 सौ वोटर हैं. इसमें से सेटरडे को वोटिंग के दौरान करीब 5 सौ वोट पड़े थे. सीईओ ऑफिस के ऑफीसर्स का कहना है कि रीपोलिंग के लिए कोई शिकायत नहीं आई थी. मगर वोटिंग शुरू होने से पहले एक घंटे का मॉक पोलिंग का रिकार्ड नहीं रखा गया था और यह टेक्निकल गड़बड़ी में आता है. इसलिए इस बूथ पर फिर से वोटिंग कराने का फैसला लिया गया. वहीं, रोहतास नगर का नंबर 132 बूथ सुभाष पार्क विस्तार में नगर निगम स्कूल में है. इस सेंटर पर ईवीएम मशीन खराब हो गई थी, यहां पर करीब 1280 वोट हैं.

मशीन खराब होने के कारण पोलिंग में प्राब्लूम हुई और इस वजह से सिर्फ 52 परसेंट वोटिंग हो सकी थी. इन दोनों सेंटर पर रीपोलिंग के बारे में लाउडस्पीकर से एरिया के लोगों को जानकारी दे दी गई थी. इसके साथ ही जिन वोटर्स के नंबर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफीसर के पास रजिस्टर्ड हैं उन्हें कॉल और एसएमएस के जरिए भी इस बारे में इंफार्म किया गया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk