कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 39वां मुकाबला मंगलवार को खेला गया। एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रन से करारी हार दी। राजस्थान ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 115 रन पर ऑलआउट हो गई और राजस्थान ने मैच जीत लिया। इस जीत में रियान पराग का अहम योगदान रहा जिन्होंने 56 रन की नाबाद पारी खेली।
पराग ने दिलाया सम्मानजनक स्कोर
राजस्थान की टीम पहले बैटिंग करने आई। इस बार जोस बटलर का बल्ला नहीं चला। बटलर को 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर हेजलवुड ने बड़ा झटका दिया। इससे पहले सिराज ने देवदत्त पड्डीकल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए आर अश्विन भी 17 रन के स्कोर पर चलते बने। संजू सैमसन ने 27 रन की पारी खेली। वहीं डेरिल मिचेल 16 रन बनाकर आउट हुए। रियान पराग ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए और टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कोहली फिर हुए फ्लाॅप
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई आरसीबी ने एक बड़ा बदलाव किया। विराट कोहली को डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग में भेजा। मगर कोहली फिर से फ्लाॅप हुए और 9 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। डु प्लेसिस 23 रन पर आउट हुए। रजत पाटीदार ने सिर्फ 16 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल से काफी उम्मीदें थी मगर वह पहली ही गेंद पर चलते बने। उसके बाद शाहबाज अहमद 17 रन पर पवेलियन लौटे। दिनेश कार्तिक से काफी उम्मीदें थी मगर वह 6 रन ही बना सके। हसरंगा ने 18 रन बनाए मगर जीत के काम न आए और पूरी टीम 115 रन पर ऑलआउट हो गई।