कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का लीग चरण अंतिम राउंड पर पहुंच गया है। बस कुछ मैच बाकी है और टाॅप 4 टीमें मिल जाएंगी। गुजरात टाइटंस पहले ही क्वाॅलीफाई कर चुकी है और अब लड़ाई तीन स्थानों की है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया जिसमें पंजाब को 54 रन से जीत मिली। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 209 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैंगलोर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी।

बेयरेस्टो और लिविंगस्टन की तूफानी बैटिंग

पंजाब किंग्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में जाॅनी बेयरेस्टो और लिविंगस्टन का अहम योगदान रहा जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। बेयरेस्टो ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। वह 29 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल हैं। वहीं लिविंगस्टन ने 42 गेंदों में 70 रन बनाए। इसके अलावा धवन ने 21 और मयंक ने 19 रन की इनिंग खेली। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 209 रन बनाए।

155 रन पर सिमटी बैंगलोर की टीम

210 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई आरसीबी को शुरुआत में ही झटके लगने शुरु हो गए। फाॅफ डु प्लेसिस 10 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद विराट कोहली भी 20 रन पर चलते बने। रजत पाटीदार ने 26 रन बनाए मगर वह राहुल चाहर का शिकार बने। महिपाल लोमरोर ने 6 रन की इनिंग खेली। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 35 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 11 रन बनाए जबकि हर्षल पटेल ने 11 रन बनाए मगर टीम को जीत नहीं दिला सके और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई।