बेंगलुरु (एएनआई)। विराट कोहली के नाबाद 82 और फाफ डु प्लेसिस के 73 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रविवार को मुंबई इंडियंस पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ आरसीबी ने आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। 172 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके सलामी बल्लेबाजों फाफ डु प्लेसिस ने तेज शुरुआत दी और विराट कोहली शानदार लय में दिखे। कप्तान डु प्लेसिस दोनों में से अधिक आक्रामक थे और उन्होंने आरसीबी को केवल 5.3 ओवर में 50 रन के आंकड़े से आगे जाने में मदद की।
आरसीबी के बल्लेबाज छाए
पावरप्ले के पहले छह ओवरों के बाद बैंगलोर ने बिना कोई विकेट खोए 53 रन बना लिए थे। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज बेबस नजर आए क्योंकि डु प्लेसिस ने महज 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। डु प्लेसिस-कोहली की जोड़ी ने आरसीबी को केवल 10.3 ओवरों में ट्रिपल-फिगर मार्क तक पहुंचने में मदद की। विराट कोहली ने 38 गेंदों में अपना 50 का आंकड़ा पूरा किया और कप्तान के साथ उनकी साझेदारी अटूट दिखी।
मुंबई के गेंदबाज हुए बेबस
मुंबई को आखिरकार एक सफलता मिली जब बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज अरशद खान ने डु प्लेसिस को 53 गेंदों में 73 रन पर आउट कर दिया क्योंकि आरसीबी ने अपना पहला विकेट 148 रन पर गंवा दिया। अगले ओवर में MI को मैच की दूसरी सफलता मिली जब कैमरन ग्रीन ने दिनेश कार्तिक को डक आउट किया हालांकि ये विकेट बैंगलोर की जीत में रोड़ा नहीं बने। ग्लेन मैक्सवेल कोहली के साथ बल्लेबाजी करने उतरे और इन दोनों ने आरसीबी को 15.5 ओवर में 150 रन के पार पहुंचाया। मैक्सवेल ने तीन गेंदों का सामना किया और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब ले गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने केवल 16.2 ओवर में 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk