ऐसे घर बैठे लिंक करें

1.आप अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग-इन करें।

2.लॉगइन करने के बाद अपडेट आधार कार्ड का विकल्प या फिर आधार कार्ड सीडिंग पर क्लिक करें।  

3.दोनों में किसी एक पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर की डिटेल दर्ज करा दें।

4.सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आधार नंबर सबमिट हो जाएगा।

5. आधार नंबर लिंक होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर मैसेज आ जाएगा।

rbi ने किया क्‍लीयर बैंक खाता आधार से नहीं जुड़ा तो बंद होगा लेन-देन,स्‍टेप बाइ स्‍टेप ऐसे करें लिंक

इन दो तरीकों से चेक करें अकाउंट आधार से लिंक है या नही

आधार की वेबसाइट पर

1.आधार वेबसाइट - www.uidai.gov.in पर जाएं।

2.'आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्टेटस' पर क्लिक करें।

3.अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

4.ओटीपी भरकर लॉगइन पर क्लिक करें।

5.सक्सेजफुली लॉगइन होने पर वेबसाइट पर मैसेज दिखने लगेगा कि आपका आधार लिंक हुआ या नहीं।

rbi ने किया क्‍लीयर बैंक खाता आधार से नहीं जुड़ा तो बंद होगा लेन-देन,स्‍टेप बाइ स्‍टेप ऐसे करें लिंक

रजिस्टर्ड मोबाइल पर

1.मोबाइल पर *99*99*1# 2 डायल करें और अपना आधार नंबर डालें।

2.आधार नंबर की संख्या को अच्छे से एक बार कंफर्म कर समबिट करें।

3.मोबाइल पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक हुआ या नहीं।

 

Business News inextlive from Business News Desk