आरबीआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में शुक्रवार को बताया गया कि 50 रुपये के नोटों की नई सिरीज़ जल्द जारी होगी।
इन नोटों में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
आरबीआई ने कहा कि इसके पहले 50 रुपये के जो नोट जारी किए गए थे वो चलन में बने रहेंगे।
नोट के पीछे के हिस्से में हम्पी के रथ की तस्वीर लगाई गई है, जो देश की सांस्कृतिक धरोहर को दिखाता है। नोट का रंग नीला होगा।
नोट के दोनों तरफ डिजाइन, ज्यामितीय ढांचे के साथ रंगों का भी ध्यान रखा गया है।
नए नोट में ये फ़ीचर होंगे-
आगे का हिस्सा
1- दायीं तरफ निचले हिस्से में 50 रुपये लिखा है।
2- बाईं तरफ देवनागरी में 50 लिखा है।
3- नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है।
4- अलग-अलग जगह छोटे शब्दों में RBI, भारत, INDIA और 50 लिखा है।
5- इसमें भारत और RBI इनक्रिप्टेड होगा।
6- महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गारंटी का वाक्य और गवर्नर के हस्ताक्षर।
7- दायीं तरफ़ अशोक स्तंभ।
8- महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (50) वाटरमार्क
9- नंबर पैनल के साथ छोटे से बड़े क्रम में नंबर बायीं तरफ सबसे ऊपर और दायीं तरफ़ नीचे।
पिछला हिस्सा
10- बायीं तरफ़ नोट छपने का साल
11- स्वच्छ भारत का लोगो नारे के साथ
12- भाषा पैनल
14- देवनागरी में 50 रुपये दाएं कोने में
15- पिछले हिस्से में हंपी की रथ के साथ तस्वीर।
इस नोट का साइज 66 मिमी x 135 मिमी होगा।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk