कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। UPI लाइट में यूजर अपने फोन पर सीधे पैसे स्टोर कर सकते हैं। जिस तरह से आप अपनी जेब में पैसे लेकर चलते हैं ठीक वैसे ही यूपीआई लाइट वॉलेट में रख सकते हैं। आरबीआई ने यूपीआई लाइट की पेमेंट लिमिट को बढ़ा दिया है। जिससे यूपीआई लाइट यूजर्स को ये फायदा होगा कि वो अपने वॉलेट में 5 हजार रुपये तक रख पाएंगे। पहले ये लिमिट केवल 2 हजार रुपये थी। इसके साथ ही आरबीआई ने यूपीआई123पे की भी पेमेंट लिमिट बढ़ा दी है।
यूपीआई लाइट क्या है
यूपीआई लाइट UPI ऐप में एक ऑनलाइन वॉलेट है। जिसको NPCI यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने पेश किया है। इसमें यूपीआई पिन एंटर किए बिना ही पेमेंट किया जा सकता है। दरअसल यूपीआई लाइट पेमेंट सिस्टम बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का यूज किए बिना काम करता है। ज्यादातर यूजर छोटे पेमेंट्स करने के लिए यूपीआई लाइट का यूज करते हैं।
ऐसे काम करता है यूपीआई लाइट
यूपीआई लाइट यूजर्स अपने डिवाइस में सीधे-सीधे पैसे स्टोर कर सकते हैं। इससे पेमेंट करना भी काफी आसान है। इसके साथ ही यूजर को हर ट्रांजैक्शन के लिए बैंक सर्वर तक पहुंचने की जरूरत नहीं रहती। इससे फीचर फोन यूजर भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स छोटे पेमेंट का ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपीआई लाइट यूजर्स अब अपने वॉलेट में 5,000 रुपये तक रख सकते हैं। पहले ये बैलेंस लिमिट सिर्फ 2,000 रुपये थी। इसके साथ ही पहले पर ट्रांजैक्शन लिमिट भी केवल 100 रुपये थी, जिसको बढ़ाकर अब 500 रुपये कर दिया गया है। बैलेंस खत्म होने पर यूजर लिंक्ड बैंक अकाउंट से वॉलेट रिफिल कर सकते हैं। इससे आपके वॉलेट सेफ रहेगा और कोई इसका मिसयूज भी नहीं कर पाएगा।
UPI123Pay की भी बढ़ी लिमिट
आरबीआई ने यूपीआई123पे की भी पेमेंट लिमिट 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी है। इससे फीचर फोन यूज करने वाले बिना इटंरनेट कनेक्शन के भी ईजिली डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। डिजिटल पेमेंट करने के लिए फीचर फोन य़ूजर्स को 4-6 डिजिट का ट्रांजैक्शन पिन डालना होता है। आपको बता दें कि यूपीआई 123पे को भारत के 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। इससे फीचर फोन यूजर बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को *99# डायल करके, अपना बैंक चूज करके, डेबिट कार्ड डिटेल एंटर करके और यूपीआई पिन बनाकर यूपीआई 123पे सेट कर सकते हैं। जिससे इंटरनेट एक्सेस के बिना भी ईजिली डिजिटल ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
Business News inextlive from Business News Desk