कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ravindra Jadeja Retirement: इंडियन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार को टी20 इंटरनेशनल मैचों से रिटायरमेंट की एनाउसमेंट की। हालांकि जडेजा ने कहा कि वह वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखेंगे। इससे एक दिन पहले स्टार बैट्समैन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी बारबाडोस में इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस फार्मेट से रिटायरमेंट की एनाउसमेंट की थी। जडेजा ने खेल के इसफार्मेट को अलविदा कहते हुए पोस्ट किया कि मैं भरे दिल से टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता कर रहा हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फार्मेटों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, यह मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद रवींद्र सिंह जडेजा।
View this post on Instagram
इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा
2009 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने के बाद, उन्होंने 74 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। शनिवार को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर टूर्नामेंट के इतिहास में अपना दूसरा खिताब जीता। जीत के बाद रोहित और कोहली की जोड़ी ने इस फार्मेट से रिटायरमेंट की एनाउसमेंट की। डेढ़ दशक से अधिक समय तक इंडियन क्रिकेट के महान सेवक रहे जडेजा हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के कुछ क्षण बाद, कोहली ने एनाउसमेंट की थी कि यह फाइनल मुकाबला इस फार्मेट में उनका आखिरी मैच होगा। इंडियन कप्तान रोहित ने भी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस फार्मेट से रिटायरमेंट की एनाउसमेंट करते हुए इसी तरह की एनाउसमेंट की।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk