कानपुर (पीटीआई)। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ चार्ट में सबसे ऊपर हैं और उनके बाद भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव हैं, जिनके नाम कुल 434 विकेट हैं। 35 वर्षीय अश्विन ने हरभजन (103 मैचों में 417) के साथ बराबरी की, जो भारत के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं, जब उन्होंने यहां शुरुआती टेस्ट में चौथे दिन के अंत में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग का विकेट लिया।
भज्जी ने दी बधाई
इसके बाद सोमवार को अश्विन ने टॉम लेथम को आउट करके अपना 418वां टेस्ट विकेट हासिल किया और वह भज्जी से आगे निकल गए।न्यूजीलैंड की पहली पारी में अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। सेकेंड इनिंग में वह खबर लिखे जाने तक तीन विकेट ले चुके हैं। अश्विन द्वारा अपना रिकाॅर्ड तोड़े जाने पर भज्जी ने कहा, 'मैं अश्विन को इस उपलब्धि पर बधाई देना चाहता हूं। अच्छा हुआ और उम्मीद है कि वह भारत के लिए और भी कई मैच जीतेगा।' भारत के पूर्व स्पिनर ने कहा, "मैंने कभी तुलना में विश्वास नहीं किया। हमने अलग-अलग समय में, अलग-अलग विपक्ष के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला। मैंने तब देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और अश्विन आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।"
अश्विन ने रचा इतिहास
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। वह हरभजन के अलावा पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (414) को पीछे छोड़ते हुए अब तक के 13वें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। सक्रिय टेस्ट क्रिकेटरों में, अश्विन इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड (524) और जेम्स एंडरसन (632) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट डेब्यू किया था। उनके विकेट 52.4 के स्ट्राइक रेट और 24.56 के औसत से आए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk