जयपुर (पीटीआई)। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 इंटरनेशनल में जबरदस्त वापसी की है। अश्विन टी-20 वर्ल्डकप टीम में थे और अब कीवियों के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेल रहे। बुधवार को जयपुर में खेले गए पहले मैच में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। एक ओवर में दो विकेट लेकर उन्होंने कीवियों को बैकफुट पर ला दिया, नहीं तो न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता था। जयपुर में गेंदबाजी करना कैसा था, इस पर अश्विन ने कहा, "मैंने पावरप्ले में पहला ओवर फेंका, और गेंदबाजी करने की गति का पता लगाना महत्वपूर्ण है और मुझे यह पता लगाने में कुछ समय लगा।' उन्होंने कहा, "पेस को बदलना काफी महत्वपूर्ण है। आपको 24 गेंदें मिलती है और हर अवसर एक शानदार मौका है।'
द्रविड़ को लेकर क्या कहा अश्विन ने
राहुल द्रविड़ की कोचिंग के बारे में पूछे जाने पर अश्विन ने कहा, उनकी कोचिंग स्टाईल पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन भारत के इस प्रमुख स्पिनर को भरोसा है कि इस दिग्गज के मार्गदर्शन में ड्रेसिंग रूम में खुशी वापस आएगी। द्रविड़ ने भारतीय टीम में रवि शास्त्री की जगह ली और भारत-न्यूजीलैंड ट्वेंटी 20 सीरीज के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की। अश्विन ने बुधवार को भारत की पांच विकेट की जीत के बाद आधिकारिक प्रसारक से कहा, "मेरे लिए राहुल द्रविड़ की कोचिंग शैली पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन उन्होंने अंडर -19 स्तर में कड़ी मेहनत की है।"
अश्विन ने एक ओवर में पलटा मैच
दाएं हाथ के स्पिनर आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में दो बल्लेबाजों का शिकार किया। एक वक्त लग रहा था कि कीवी टीम बड़ा स्कोर बनाएगी। चैंपमैन और गप्टिल की साझेदारी लंबी चल रही थी तभी रोहित ने अश्विन को गेंदबाजी में लगाया। अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़ा और 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर चैंपमैन को बोल्ड किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाज ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को आउट किया जो बिना रन बनाए पवेलियन लौटे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk