नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने उन्हें महान गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिला दी। पीटरसन दक्षिण अफ्रीका की उस टीम के अहम सदस्य साबित हुए जिसने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। बल्लेबाज ने केपटाउन में तीसरे टेस्ट में दोनों पारियों में अर्द्धशतक बनाए और भारत से जीत छीनी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
गुंडप्पा विश्वनाथ की दिलाई याद
शास्त्री ने ट्वीट किया, "कीगन पीटरसन (केपी)। शानदार खिलाड़ी। एक दिग्गज खिलाड़ी बनने की राह पर। मुझे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिला दी।" दाएं हाथ के बल्लेबाज विश्वनाथ अपने युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे। विश्वनाथ ने भारत के लिए 91 टेस्ट और 25 एकदिवसीय मैच खेले। उनके पास कमाल की कलाई थी, जिसका इस्तेमाल उन्होंने स्क्वायर कट खेलने में किया। 28 वर्षीय पीटरसन भी उतने ही कलाई के माहिर प्लेयर हैं।
Keegan Peterson (KP). Excellent initials (@KP24). A great world player in the making. My childhood hero Gundappa Vishwanath comes to mind #SAvIND pic.twitter.com/6T9SuzN6St
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 14, 2022
पीटरसन ने जमकर बनाए रन
शास्त्री ने यह भी कहा कि केपी नाम के बल्लेबाज शानदार होते ही हैं, उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का जिक्र किया जो सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। पीटरसन ने तीन मैचों की श्रृंखला को छह पारियों में 276 रनों के साथ समाप्त किया, जिसमें तीन महत्वपूर्ण अर्धशतक शामिल थे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk