कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 22 जनवरी को पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली को संबोधित करने वाले हैं। इस दाैरान वहां के स्थानीय प्रशासन ने हवाई अड्डे पर निर्माण कार्यों की वजह से वहां पर अमित शाह के हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं दी है। प्रशासन का कहना है कि वहां पर हेलीपैड की हालत ठीक नही है। अभी धूल मिट्टी है लेकिन इस सबंध में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कई सवाल उठाए हैं।
सरकार की शक्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है
रविशंकर प्रसाद का कहना है जिस जगह पर जहां पर हेलीकॉप्टर उतरने से मना किया गया उसी हेलीपैड पर कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता का हेलीकाप्टर उतरा था। कुछ पत्रकार वहां गए हैं। मेरे पास उसके पिक्चर्स भी माैजूद हैं। वहां पूरी साफ सफाई है। हेलीकॉप्टर उतर रहे हैं और उतर सकते हैं। सरकार की शक्ति का दुरुपयोग करके आधारहीन झूठ के आधार पर अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने से रोका गया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बैडमिंटन खेलते वीडियो वायरल
National News inextlive from India News Desk