कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ravi Kishan Birthday: रवि किशन ने 2008 में फिल्म स्पाइडर-मैन 3 में टोबी मैग्वायर का कैरेक्टर भोजपुरी में डब किया था। ये एक पहली हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसने हिंदी, तमिल और तेलुगु के अलावा भोजपुरी वॉयस डब भी शामिल है। वैसे तो रवि किशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान बॉलीवुड में तेरे नाम यानी कि सलमान खान की फिल्म से मिली। रवि किशन के डायलॉग्स इतने जबरदस्त होते हैं कि देखने वालों की हंसी छूट पड़ती है, तो कभी उनके चाहने वाले उनके इंटेंस अवतार को देख शॉक्ड हो जाते है।

इन फिल्मों में मचाया धमाल
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जब रवि किशन 17 साल के थे, तो सिर्फ 500 रुपये लेकर घर से भाग गए थे। और वो मुंबई आ गये थे। रवि किशन ने भोजपुरी, बॉलीवुड और टॉलीवुड की ऑडियंस को अपनी अदाकारी से अपना फैन बनाया है। भोजपुरी में कसम तिरंगा के, भूमिपुत्र, बलिदान, लव, राजनीति जैसी पॉपुलर मूवी दी है। वहीं टाॅलीवुड में किक 2, लकी द रेसर, MLA जैसी हिट मूवी दी। बॉलीवुड में भी उन्होंने तेरे नाम, आर्मी, फिर हेरा फेरी, वेलकम टू सज्जनपुर, तनु वेड्स मनु, एजेंट विनोद, जिला गाजियाबाद, मरजांवा जैसी मूवीज में अपनी अदाकारी से अच्छा खासा नाम कमाया है।

View this post on Instagram

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk