मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया कैंपेन #JeetegaIndiaJeetengeHum के साथ COVID-19 संकट के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए और लोगों से फ्रंटलाइन वर्कर्स पर हमला न करने की अपील की है।
#jeetegaindiajeetengehum 🇮🇳 नमस्ते दोस्तों !उम्मीद करती हूँ के करोना महामारी के दौरान आप और आपके परिवार सुरक्षित हैं और अच्छे
स्वास्थ्य में हैं।
इस दौर में, जब हम सब एक जुट हो कर इस दिक़्क़त का सामना कर रहें हैं मेरी… https://t.co/LmE4pRu4xv— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 25, 2020
सारे हैंडल पर शेयर की पोस्ट
रवीना टंडन ने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल जैसे ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर लोगों से कहा है कि भारत में हेल्थकेयर वर्कर्स नोवेल कोरोनवायरस को फैलने से रोकने के लिए लड़ाई कर रहे हैं अगर उन पर हमला किया गया तो जाहिर है इसमें हमारा ही नुकसान है। उन्होंने #jeetegaindiajeetengehum के साथ लिखा कि, 'नमस्ते दोस्तों! उम्मीद करती हूं की करोना महामारी के दौरान आप और आपके परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं। इस दौर में, जब हम सब एक जुट हो कर इस दिक्कत का सामना कर रहें हैं मेरी आप से गुजारिश है कि हम कुछ समय निकाल कर उन तमाम डाक्टरों, नर्सों और अन्य हेल्थ वर्कर्स के बलिदान और समर्पण को भी याद करें जो अपनी जान पर खेल कर हमारी जानें बचाने में दिन रात एक कर रहें हैं।
ऐसे बहुत हेल्थ वर्कर्स हैं जिन्हें अपनी सोसायटीज में, मुहल्लों में और सरे-आम आलोचना और हिंसा का सामना करना पड़ा है। मेरा आप सब से ये निवेदन है कि हमारे डाक्टरों और नर्सों के खिलाफ ऐसी किसी भी हरकत को अपने स्तर पर रोकें। अगर हम कुछ और नहीं कर सकते तो कम से कम, हम उन लोगों की सुरक्षा लिए आवाज उठा सकते हैं, जो अपनी जान दांव पर लगाकर हमें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे है। आपका धन्यवाद और शुक्रिया।'
https://t.co/3Ua4m8Fkdw I nominate my friends - @SonuSood @TheJohnAbraham @TheShilpaShetty @ShivAroor @fayedsouza @virsanghvi @karanjohar @poojamakhija @ImRaina @ImZaheer @GargiRawat @IamOnir @vikramphadnis1 @TanyaChaitanya @MissMalini @sonalikulkarni @YUVSTRONG12 @neelamkothari pic.twitter.com/lV3owjWydi
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 25, 2020
वीडियो बना कर भी की अपील
रवीना ने एक वीडियो बनाया है और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें वह लोगों को इस गंभीर स्वास्थ्य संकट को समझने के लिए अपील कर रही हैं और COVID-19 के प्रकोप के बीच डॉक्टरों के रोल की सराहना करते हुए अपील करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में रवीना ने कहा है कि 'मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए बेहद जरूरी है, कि रीयल हीरोज को इनकरेज करें। हमारे डॉक्टर और नर्स जो रोज बाहर कदम रख रहे हैं और इस घातक कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं। हमें और हमारे परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए वे अपने परिवारों तक से नहीं मिल पा हैं और इसीलिए मेरे कैंपेन #JeetegaIndiaDeetengeHum के जरिए मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं इन चिकित्सा से जुड़े लोगों को उनका उचित सम्मान दें और साथ ही झूठी अफवाहें न फैलायें। मुझे उम्मीद है कि हम सभी जल्द ही एक साथ सब ठीक होते देखेंगे।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk