नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
ये तो पता होगा आपको कि...

बॉलीवुड की हॉट और गॉर्जियस एक्ट्रेसेस के स्टेज परफॉर्मेंसेस और इससे उनकी कमाई की कहानी तो किसी से छिपी नहीं होगी। अब इसी में उन्हें मुंबई जैसे महंगे शहर में अपने ग्लैमरस कपड़ों, खूबसूरत मेकअप, फैन्सी कार और फॉरेन ट्रिप का खर्चा भी तो निकालना है। इस  तरह से देखें तो एक-एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए इनका बजट तो किसी भी आम आदमी को हिला दे। इवेंट्स के हिसाब से कुछ घंटों के परफॉर्मेंस पर इनके 50 लाख से करोड़ों तक के चार्ज।

नीचे आ गया रेट कार्ड
वहीं 8 नवंबर 2016 के बाद से ये सभी एक्ट्रेसेस चली गई हैं बेइंतेहा घाटे में। एक-एक शो का करोड़ों लेने वाली एक्ट्रेसेस ने अब खुद ही घटा दिए हैं पर परफॉर्मेंस अपने रेट। कारण है कि नोटबंदी के कारण कई आयोजकों ने अपने निर्धारित इवेंट्स को कैंसल तक कर दिया है। अब भला अपना खर्चा चलाना है कि तो कुछ कम में ही कॉम्प्रोमाइज चलेगा। ऐसे में पर इवेंट अब क्या हो गया है इन एक्ट्रेसेस का रेट कार्ड, आइए डालें नजर। 


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
बिपाशा बासु
एक नॉर्मल इवेंट के लिए अब बिपाशा बासु सिर्फ 15 से 20 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। वहीं शादी समारोह में इनका परफॉर्मेंस 22 लाख रुपये पर आ गया है। इसके अलावा एक नॉर्मल परफॉर्मेंस का वह 25 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। वैसे बता दें कि बिपाशा बासु और चित्रांगदा सिंह दोनों परफॉर्मेंस के नजरिए से दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय एक्ट्रेसेस हैं। अभी तक इनका परफॉर्मेंस रेट कार्ड बहुत हाईफाई हुआ करता था।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
चित्रांगदा सिंह
एक नॉर्मल इवेंट के हिसाब से चित्रांगदा अब 15 से 18 लाख रुपये तक चार्ज कर रही हैं। वहीं वेटिंड परफॉर्मेंस के लिए वह 15 लाख रुपये और नॉर्मल परफॉर्मेंस के लिए 18 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का इस बारे में कहना है कि नोटबंदी ने सभी को प्रभावित किया है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित स्टार्स के स्टेज परफॉर्मेंसेस हुए हैं।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
एली अवराम
स्वेडिश ग्रीक मूल की एक्ट्रेस एली अवराम का अब तक का रेट कार्ड जो भी कुछ रहा हो, लेकिन नोटबंदी के बाद ये बेहद नीचे आ चुका है। गौर करें तो एक नॉर्मल इवेंट का वह सिर्फ 3 से 5 लाख रुपये और वेडिंग इवेंट का 15 लाख रुपये ले रही हैं। वहीं किसी नॉर्मल परफॉर्मेंस के लिए वह 6 से 7 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
गौहर खान
परफॉर्मेंसेस के लिए अब गौहर खान भी एक जानामाना चेहरा बन चुकी हैं। वहीं नोटबंदी के बाद एक नॉर्मल इवेंट का अब वह 6 लाख रुपये चार्ज करने लगी हैं। वेडिंग इवेंट का अब वह 15 लाख रुपये और नॉर्मल परफॉर्मेंस का अब 12 लाख लाख रुपये चार्ज करने लगी हैं।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
रति अग्निहोत्री
उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी रति अग्निहोत्री इवेंट अपियरेंस में कहीं पीछे नहीं हैं। वहीं नोटबंदी के बाद रति एक इवेंट अपियरेंस का वह 2 से 3 लाख रुपये चार्ज करने लगी हैं।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
पद्मिनी कोल्हापुरी
एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी एक इवेंट अपियरेंस का इस समय 3 से 5 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
सोनाली बेंद्रे
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे एक इवेंट अपियरेंस का इस समय 5 से 7 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। वहीं वेडिंग या नॉर्मल परफॉर्मेंस तो इन्होंने बिल्कुल बंद कर दी है।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
रवीना टंडन
नोट बंदी के बाद घाटे में जाने के कारण रवीना ने भी वेडिंग और नॉर्मल परफॉर्मेंस देनी बंदी कर दी है। वहीं एक इवेंट अपियरेंस का वह इस समय 5 से 12 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनीवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इस समय एक इवेंट अपियरेंस का 18 से 25 लाख रुपये ले रही हैं। वेडिंग अपियरेंस का वह 25 लाख रुपये और नॉर्मल परफॉर्मेंस का वह इस समय 30 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।

नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
करिश्मा कपूर
एक इवेंट अपियरेंस का इस समय करिश्मा कपूर 7 से 10 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। वेडिंग परफॉर्मेंस का वह 12 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। वहीं नॉर्मल परफॉर्मेंस इन्होंने फिलहाल बंद कर दिए हैं।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
महिमा चौधरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी भले ही पर्दे से गायब हो गई हों, लेकिन इवेंट्स के लिए अभी भी उनकी डिमांड काफी है। वहीं नोटबंदी के बाद से अब इनका भी रेट कार्ड काफी गिर गया है। एक नॉर्मल इवेंट अपियरेंस का वह 3 से 5 लाख रुपये तक चार्ज कर रही हैं। इसके अलावा नॉर्मल परफॉर्मेंस का वह 7 लाख रुपये चार्ज करने पर मजबूर हैं।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका का भी पब्लिक अपियरेंस काफी अच्छा और सॉलिड रहा है। वहीं नोटबंदी के बाद इन्होंने भी अपना रेट कार्ड कम कर दिया है। एक इवेंट अपियरेंस का अब दिव्यांका 3 से 5 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। इसके अलावा वेडिंग या नॉर्मल परफॉर्मेंस वह नहीं देतीं।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
मौनी रॉय
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय इस समय पब्िलक अपियरेंस के लिए 3 से 5 रुपये चार्ज कर रही हैं। वहीं वेडिंग या नॉर्मल परफॉर्मेंस मौनी भी नहीं करेंगी।


नोटबंदी से कम हुई इन एक्‍ट्रेसेज की पार्टी फीस,इनका ये रेट कार्ड पढ़कर आप भी बुला सकते इन्‍हें अपने घर
करिश्मा तन्ना
मशहूर टेलीविजन स्टार करिश्मा तन्ना इस समय पब्लिक अपियरेंस का 3 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। वेडिंग परफॉर्मेंस वह नहीं देंगी, लेकिन हां नॉर्मल परफॉर्मेंस के लिए इनका चार्ज 5 लाख रुपये पर आ गया है।

वहीं हो सकता है कि इन एक्ट्रेसेस का रेट कार्ड अब और भी ज्यादा कम हो गया हो।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk