केवडिया (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा के पास चरण पूजा भी की। इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड में भी भाग लिया। इसके अलावा पीएम माेदी ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रणेता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं।


सीप्लेन सेवा का भी शुभारंभ करेंगे
कोविड-19 के प्रकोप के चलते मार्च में हुए लाॅकडाउन के बाद पहली बार पीएम माेदी सरदार पटेल की जयंती मना रहे हैं। पीएम माेदी आज के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में फाउंडेशन कोर्स के तहत विभिन्न सिविल सेवा से संबंधित 428 अधिकारी प्रशिक्षुओं को भी संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के साथ केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाली सीप्लेन सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। सरदार पटेल, जिन्हें भारत के गणतंत्र के निर्माण के लिए पूर्व-स्वतंत्र देश की सभी 562 रियासतों को एकजुट करने का श्रेय दिया जाता है, 15 दिसंबर 1950 को निधन हो गया।

National News inextlive from India News Desk