मुगल गार्डन में होने वाले मधुमक्खी पालन से लाभ मिलने लगा
दिल्ली, (पीटीआई)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव संजय कोठारी ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि भारत दौरे पर आने वाले विदेशी गणमान्यों को राष्ट्रपति भवन एक खास उपहार देगा। राष्ट्रपति भवन ने अपने यहां मुगल गार्डन में होने वाले मधुमक्खी पालन से निकलने वाला शहद भेंट करने का फैसला किया है। अब राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन में होने वाले मधुमक्खी पालन से लाभ मिलने लगा है।
शहद की इन बोतलों पर पर राष्ट्रपति भवन का नाम डाला गया
यहां पर काफी अच्छा शहद का उत्पादन हो रहा है। बीते मंगलवार को राष्ट्रपति भवन मुगल गार्डन से करीब 186 किलोग्राम शहद निकाला गया है। इस शहद को अच्छे से बोतलों में पैक भी कर दिया गया है। खास बात तो यह है कि शहद की इन बोतलों पर पर राष्ट्रपति भवन का नाम डाला गया है, जिससे कि विदेशी मेहमान को राष्ट्रपति भवन की ओर से दिया गया तोहफा हमेशा याद रहे।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने मालियों का मार्गदशन किया
एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि गणमान्यों की मौजूदगी में उनके सामने ही मधुमक्खियों के बक्से के फ्रेम हटाए गए थे। इसके बाद यहां से शहद निकाला गया। इस दौरान मौजूद गणमान्यों ने मुगल गार्डन के ताजे शहद का स्वाद चखा। इतना ही नहीं उन्होंने इस शहद से बनी शिकंजी का भी आनंद लिया। बतादें कि हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने यहां के मालियों का मार्गदशन किया था।
इस शहद के उत्पादन में 16,000 फूल और पौधे हैं दायरे में
इसके लिए एक एपीकल्चर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम अयोजित किया था। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष वी के सक्सेना का कहना है कि इस पाठ्यक्रम के तहत मालियों को इसके महत्व के बारे में काफी अच्छे से समझाया गया। इसके साथ ही उनका कहना है कि मधुमक्खी पालन राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन में करीब में 16,000 फूलों और पौधों में चल रहा है। यह काफी अच्छा प्रयास है।
1 अप्रैल से ताजमहल निहारने पर लगेगी पाबंदी, सीमित समय में ही कर सकेंगे ताज का दीदार
National News inextlive from India News Desk