Horoscope 2021 Libra - तुला राशिफल जनवरी 2021 : अब आपके जीवन में एक निश्चित प्रकार की स्टाइल एवं सन्तुलन आएगा। जो भी इच्छा होगी, आप उसे पूर्ण करेंगे तथा जीवन स्तर मजबूती से आपका प्रेरक बल बनेगा व आपके अन्दर आत्म विश्वास कूट कूट कर भरेगा, जिससे कि आप अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे व स्वयं को कई क्षेत्रों में सुव्यवस्थित करेंगे।
तुला राशिफल फरवरी 2021: आप अपने व्यक्तित्व को निखारने में कामयाब होंगे, आलस्य तथा प्रमाद की स्थिति से दूर रहना हितकर होगा, किसी प्रतिस्पर्द्धा में शामिल होने पर फल आपके अनुरूप प्राप्त होगा। अशांन्त व उद्धिग्न रहकर भी बाह्य व्यवहार में नाटकीय प्रसन्नता का प्रदर्शन करते रहेंगे। शेयर बाजार व सट्टे में बिल्कुल दिमाग न लगायें।
तुला राशिफल मार्च 2021: अचानक प्रतिष्ठा तथा दीप्ति लौट आएगी। गौरव, प्रतिष्ठा तथा शक्ति प्राप्त होगी। साथ ही पुरस्कार तथा सम्मान भी मिलेंगे जो कि आपके ही बकाया थे। हालांकि अधिक नर्मी, सहनशीलता, कहीं अधिक करूणा के प्रदर्शन की आवश्यकता है, जितनी भी आज तक दर्शाई या अनुभव की है। ईश्वर ने आपको इसे समझने का बोध दिया है, इसलिए गर्व तथा गरिमा के साथ आगे बढ़ें।
Rashifal 2021: नया साल आपकी जिंदगी में करेगा कुछ कमाल, पढ़ें अपनी राशि का संपूर्ण भविष्यफल
तुला राशिफल अप्रैल 2021: आप जबर्दस्त काम कर सकते हैं आप अपने अन्दर ऊर्जा और शक्ति का एक विस्फोट महसूस करेंगे। आप जिस क्षेत्र में भी दिमाग लगाएं, विजय हासिल कर सकते हैं, खासतौर से प्रेम तथा धन के क्षेत्र में। किसी इच्छा का पूर्ण होना या किसी लक्ष्य का प्राप्त होना लगभग तय है। आध्यात्मिक यात्रा का भी योग है।
तुला राशिफल मई 2021: अपने स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिये अधिक श्रम पड़ेगा। छात्रों के लिये विशेष संघर्ष का समय है। शैक्षिक क्षेत्र में जल्द ही कोई निर्णय लेना होगा। किसी योग्य व्यक्ति के साथ यात्रा का अवसर मिलेगा। पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी। शेयर-सट्टे का काम करने वाले व्यक्ति विशेष सतर्कता बरतें। अनियमित दिनचर्या के कारण हल्का सा स्वास्थ्य कष्ट रहेगा।
तुला राशिफल जून 2021: कार्य-क्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। कार्य के प्रति आपके नजरिये में क्रान्तिकारी बदलाव देखने को मिलेगा। दूसरों का सहयोग मिलेगा। ई-कामर्स, शेयर बाजार में ऑन लाइन शॉपिंग, पूंजी जुटाने के तमाम कार्यों में आपका प्रदर्शन शानदार रहने की सम्भावना है। धन की आवक काफी अच्छी रहेगी। नौकरी में फायदा और कार्यों में सफलता मिलने के आसार हैं।
तुला राशिफल जुलाई 2021: सम्पर्क संचार और कम्प्यूटर महत्वपूर्ण रहेंगे। मन करेगा खूब अधिक कार्य करें, परन्तु किन्हीं कारणों से आलस्य आगे हो जायेगा। साथ ही दौरे, यात्राएं, सम्बन्ध, प्रौद्योगिकी, खोज यात्राओं का भी योग है। आप मजे या मनोरंजन के लिए यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन इन सबका जबर्दस्त लाभ आपको मिलेगा रूपये पैसे के मामले में ही नहीं, बल्कि बौद्धिकता के स्तर पर भी।
तुला राशिफल अगस्त 2021: आपका जीवन शानदार विकास के दौर से गुजर रहा है और आपकी महान पूर्णता का अवसर है। इस अच्छे दौर में आप जो भी करेंगे, उसमें सफलता सुनिश्चित है। स्थितियों पर पूर्ण नियन्त्रण रहेगा और आपकी सभी गतिविधियों में ईश्वरीय कृपा भी बनी रहेगी। वास्तव में, यह वक्त जबर्दस्त रहेगा।
तुला राशिफल सितंबर 2021: आपका उच्चस्तरीय, आदर्शवादी, आध्यात्मिक झुकाव अब प्रमुखता से सामने आएगा, जो आपको तालमेल के नए कौशल भी सिखाएगा। मस्तिष्क और शरीर के स्तर पर सुदृढ़ बने रहने की इच्छा के साथ ही अब आप अपनी उपलब्धियों को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। समझदारी, दृष्टिकोण, आध्यात्मिकता, आस्था के मामले में काफी लाभ। जीवन में रोमांच आएगा।
तुला राशिफल अक्टूबर 2021: सकारात्मक सोंच होगी। खुश होने के पर्याप्त कारण उपलब्ध होंगे। आप दुख, अवसाद, निरर्थकता, एकाकीपन या क्रोध की भावना से मुक्त होंगे। बच्चों की गतिविधियों, उपलब्धियों, विकास और वृद्धि में आप गर्व महसूस करेंगे। उनकी नजरों से जीवन को देखने पर आपको सुख की अनुभूति होगी और ठीक-ठाक तरीके से काम करने की इच्छा का भाव जागेगा। शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 2 है।
तुला राशिफल नवंबर 2021: आपका व्यक्तित्व न सिर्फ आपको पूर्णता का अहसास कराता है, बल्कि पारिवारिक स्तर पर प्रगाढ़ता भी लाता है। आप अपने गुस्से पर काबू करेंगे और परिवार में एकता तथा प्रगाढ़ता बनी रहेगी। दूसरों के बीच आपकी लोकप्रियता, प्यार और पारिवारिक सम्बन्धों में मेल जोल बढ़ेगा। घर और कार्यक्षेत्र, दोनों ही जगह आपके पास काफी कुछ करने को होगा। शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 1 है।
तुला राशिफल दिसंबर 2021: आपका मौजूदा नजरिया फिलहाल कायम रहेगा। छोटे-मोटे विवाद, काम का दबाव, समस्याएं सिर उठाएंगी, लेकिन आप इन्हें पीछे छोड़ देंगे। आप शान्त, सन्तुलित और विश्वास से भरपूर हैं। लगता है, आपको आगे बढ़ने से कुछ भी नहीं रोक सकता। उत्कृष्टता की अपनी चाह में आप दूसरों पर हावी होने की कोशिश नहीं करेंगे। शुभ रंग र्पपेल एवं शुभ अंक 1 है।
द्वारा: ज्योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी'
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk