तस्वीरें हुईं वायरल
खबरों के मुताबिक राजस्थान के रायपुर जिले के लोग उस वक्त हैरत में पड़ गए जब उनको दो सिर वाला सांप दिखाई दिया। दरअसल यह रेगिस्तान में रेंगता हुआ जा रहा था तभी वहां से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने इसकी तस्वीरें खींच ली। इसके बाद देखते ही देखते यह सांप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फॉरेस्ट विभाग को सूचना मिलते ही उन्होंने इसे अपने कब्जे में ले लिया।
चिड़ियाघर में रखा जाएगा
फॉरेस्ट विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, उन्होंने अपने 30 साल के करियर में इस तरह का सांप कभी नहीं देखा। फिलहाल इसको वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई और उसकी पूरी देखभाल की जाएगी। यही नहीं इसे चिड़ियाघर में भी रखा जाएगा ताकि दर्शकों को दिखाया जा सके।
2000 में हुई थी ऑनलाइन नीलामी
आपको बताते चलें कि दो सिर वाला सांप पहले भी देखा जा चुका है। साल 2000 में ऐसे ही एक सांप को ई-कॉमर्स वेबसाइट eBay पर नीलाम करने की कोशिश की गई थी। लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया था। क्योंकि किसी भी जीवित जीव-जंतु को ऑनलाइन बेचने का अधिकार किसी को नहीं है।
Weird News inextlive from Odd News Desk