रेप जैसे मामलों में इन्वाल्व  किसी क्रिमिनल को कड़ी सजा मिलने पर ही विक्टिम को सुकून मिलता है वो चाहते हैं कि ऐसे मुजरिम को जिंदगी भर जेल में ही रहना चाहिए. और जब बात हो सीरियल रेपिस्ट की तो उसे कई जन्मों की सजा भी काफी नहीं होती. कुछ ऐसा ही शायद साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग की हाई कोर्ट ने सोचा होगा तभी तो उसने अलबर्ट मोराके नाम के रेपिस्ट , जो 29 रेप केसेज के साथ लूटपाट, हत्या और किडनैपिंग के कई केसेज भी इनवाल्व  है, को 1,353 साल की कैद की सजा सुना दी है, जिससे उसके एक दो नहीं अगले कई जन्म जेल में ही बीतेंगे.   

 

इस शख्स पर पांच साल में करीब 175 मामलों में दोषी होने का आरोप है. इनमें से 30 रेप के मामले हैं, 41 किडनैपिंग केस हैं, 24 खतरनाक रॉबरीज हैं और एक हत्या का केस शामिल है. एटेंग स्टेट के तेंबिसा एरिया में मोराके का आतंक 2007 में शुरू हुआ था और 2012 में उसके अरेस्ट के साथ खत्म हुआ.

फ्राइडे को मिली न्यूज के अकॉर्डिंग जोहांसबर्ग हाईकोर्ट ने थर्स डे को उसे 1,535 साल की सजा सुनाई. इसमें बलात्कार के 30 मामलों में 30 बार उम्रकैद, लूटपाट और हत्या की कोशिश, अपहरण सहित कई सौ अपराधों के लिए 360 साल कैद की सजा शामिल है. जिसमें सबसे ज्यादा सख्त सजा 29 लेडीज के साथ रेप करने के मामले में 35 साल के इस सीरियल रेपिस्ट को 30 बार उम्र कैद के तौर पर सुनाई गई है. मोराके की विक्टिम रह चुकी एक लेडी का कहना है कि वो अब शायद दो साल बाद अपना बर्थ डे सेलिब्रेट कर सकेगी क्योंकी अब तक वो बर्थ डे पर ही रेप का शिकार होने की वजह से वो इस दिन को सेलिब्रेट नहीं कर पा रही थीं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk