टुटविलर नाम की ये जेल वेटंप्का शहर में अमरीकी हाइवे 231 के पास ही स्थित है. वैसे तो इस जेल में अलाबामा राज्य में महिलाओं के लिए अधिकतम सुरक्षा मुहैया कराई गई है लेकिन यही वो जगह हैं जहां महिलाओं के यौन उत्पीड़न के बेशुमार मामले सामने आए हैं.

रॉबर्ट चांसी इस जेल में बंद अपनी रिश्ते की बहन मोनिका वॉशिंगटन से मिलने आए हैं जो लूटपाट के जुर्म में 20 साल की सजा काट रही हैं. रॉबर्ट के पास ही मोनिका की छोटी बेटी भी खेल रही है.

जेल से बाहर निकलने पर रॉबर्ट बताते हैं कि मोनिका कैसे गर्भवती हुईं. वो कहते हैं, “उनका जेल में ही बलात्कार किया गया. एक सुरक्षाकर्मी ने उनका बलात्कार किया जिसके बाद ये बच्ची पैदा हुई.”

जेल नहीं सुरक्षित

रॉबर्ट जब एक बार मोनिका से मिलने जेल पहुंचे तो उन्हें इस बलात्कार के बारे में पता चला. लेकिन तब तक वो दो महीने की गर्भवती हो गई थीं.

वो बताते हैं, “सुरक्षाकर्मी उन्हें एक कमरे में ले गया और कहने लगा कि वो ऐसा करना चाहता है, मोनिका ने इसके लिए 'ना' कह दिया. फिर उसने कहा, ‘तुम्हें क्या लगता है, वो किसकी बात पर भरोसा करेंगे- मेरी या तुम्हारी?’ इसलिए उन्होंने उसे वो करने दिया जो वो करना चाहता था.”

रॉबर्ट ने बताया कि मोनिका इतनी डरी हुई थीं कि वो किसी को भी इस बलात्कार के बारे में नहीं बताना चाहती थीं. लेकिन गर्भावस्था को तो वो नहीं छिपा सकती थीं.

इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव नाम के एक गैर सरकारी संगठन ने टुटविलर जेल में होने वाले मामलों की छानबीन की. इस संस्था की वकील शारलट मोरिसन ने मोनिका के मामले की पैरवी की. उन्होंने कहा कि ऐसे और भी मामले हैं जब सुरक्षाकर्मियों ने ही कैदियों का बलात्कार किया.

उनका कहना है, “हम इस तरह हुई बहुत सी गर्भवती महिलाओं के बारे में जानते हैं. 2009 के बाद से तीन मामले ऐसे हुए हैं. हमने टुटविलर में 50 महिलाओं से बात की. उनसे हमें जो पता चला, वो वाकई विचलित करने वाला है."

मॉरिसन कहती हैं, "जिन महिलाओं से हमने बात की, उनमें से हर को या तो बलात्कार व यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा या उन्होंने किसी अन्य महिला के साथ ऐसा होते देखा.”

पुरुष नर्स ने किया मेरा बलात्कार

Rape

                        फेलेसिया डिक्सन हाल ही में टुटविलर जेल से रिहा हुई हैं. वो वहां नशीले पदार्थों से जुड़े अपराध में सज़ा काट रही थीं.

वो बताती हैं, "गार्ड्स का कहना है कि वो क़ैदियों की कहीं भी गिनती कर सकते हैं, आप कहीं भी हों. चाहे आप शौचालय में हों, फव्वारे के नीचे नग्न अवस्था में नहा रहे हों, कपड़े पहन रहे हों या कुछ और कर रहे हों. अगर वो आपकी तरफ आकर्षित हैं, तो आप जब नहा रहे हैं, तो वो वहीं पहुंच जाते हैं."

फेलेसिया जेल के मेडिकल सेंटर में सफाई किया करती थीं और वहीं उनकी जान पहचान उस पुरूष नर्स से हुई जिसने उनका बलात्कार किया. वो बताती हैं, "उसके बाद तो मुझे समझ ही नहीं आया कि मैं क्या करूं. मतलब मैं सजायाफ्ता कैदी थी. सजा काट रही थी और समाज के प्रति अपना कर्ज चुका रही थी और फिर जेल में मेरा बलात्कार कर दिया गया."


अलाबामा डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शन ने मामले की छानबीन की और उस पुरूष नर्स को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी- लेकिन उसे कोई और सजा नहीं हुई. ईजेआई के साथ मिल कर फेलेसिया उस व्यक्ति से हरजाना पाने में कामयाब रहीं.

नया कानून

वैसे ये समस्या सिर्फ अलाबामा राज्य की एक जेल की नहीं है. अमरीका दुनिया भर में सबसे ज्यादा कैदियों वाला देश है. वहां संघीय, प्रांतीय और स्थानीय जेलों में बीस लाख से ज्यादा लोग कैद हैं.

संघीय न्याय सांख्यिकी ब्यूरो के एक हालिया सर्वे में अनुमान जताया गया है कि अमरीकी राज्यों की जेल में बंद कैदियों में से 9.6 प्रतिशत लोगों को यौन रूप से प्रताड़ित किया गया है.

राज्यों की जेलों में रह चुके 5.4 प्रतिशत लोगों ने साथी कैदियों के साथ दुर्व्यवहार की बात कही. वहीं 5.3 प्रतिशत लोगों का कहना है कि इस तरह के यौन हमलों को जेल कर्मचारियों ने ही अंजाम दिया.

अमरीकी संसद ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसी साल अगस्त से अमरीका में कारागार बलात्कार निवारण अधिनियम को लागू किया है. इसे बताया गया है कि जेल के अधिकारी कैसे इस तरह की शिकायतों की जांच कर सकते हैं.

 

Nurse

फ्लोरिडा में नए संघीय दिशानिर्देश जारी किए गए हैं

इसमें कैदियों के लिए अपने साथ यौन दुर्व्यवहार की शिकायत करने के नियम तय किए गए हैं. इसमें सिफारिश की गई है कि अगर संभव हो, तो कैदियों की जेल में समान लिंग वाले सुरक्षाकर्मी ही तैनात हो. यानी पुरूष कैदियों के लिए पुरूष सुरक्षाकर्मी और महिला कैदियों के लिए महिला सुरक्षाकर्मी होने चाहिए.


International News inextlive from World News Desk