मुंबई (आईएएनएस)। इंटरनेट गायन सनसनी रानू मंडल को वायरल वीडियो में एक प्रशंसक के साथ दुर्व्यवहार करते देखा गया, जिसके बाद उन्होंने जमकर ट्रोल किया गया। वायरल वीडियो में दिखाया गया कि रानू एक दुकान में खड़ी हैं जब एक महिला प्रशंसक अचानक उनके पीछे आती है और उन्हें छूते हुए कुछ बोलती है। बस इतनी सी बात पर रानू भड़क जाती हैं। फैन ने रानू से सिर्फ एक सेल्फी के लिए पूछा था मगर रानू को पसंद नहीं आया कि उन्हें किसी ने छुआ कैसे।
रानू मंडल हुईं ट्रोल
रानू जैसे ही पीछे मुड़ी उन्होंने फैन को डांटना शुरु कर दिया है। वीडियो में सुनाई देता है कि रानू पूछती हैं कि तुमने मुझे छुआ कैसे, मैं सेलेब्रिटी हूं। बस लोगों को रानू का यही अंदाज पसंद नहीं आया और रानू को स्टारडम के घमंड को लेकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। बता दें रानू कभी रेलवे स्टेशन पर गाना गाया करती थी। बाद में सोशल मीडिया पर जब उनका वीडियो वायरल होने लगा तो हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म "हैप्पी हार्डी एंड हीर" में गाने का मौका दिया। बता दें ये फिल्म 3 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
*Touch them at your own risk* #RanuMondal pic.twitter.com/IzDM2Wrg2z
— Shahbaz (@MrShabby2) November 6, 2019
पहले नहीं जानता था कोई
कुछ टाइम पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वेस्ट बंगाल के एक स्टेशन पर गाना गाती हुई रानू मंडल नाम की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में रानू फेमस सिंगर लता मंगेशकर का सांग एक प्यार का नग्मा गा रही थी और उनकी आवाज में काफी मिठास थी। यह अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं। म्यूजिक कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में एक सांग से उनका हिंदी फिल्मों में डेब्यु करा दिया है।
Close enough: touch me not#RanuMondal pic.twitter.com/KJTKx04Og8
— middle class boy. (@imSKshri) November 6, 2019
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk