कानपुर। भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह बुधवार को करीब 408 दिनों बाद रणजी मैच खेलने मैदान में उतरे। 28 नवंबर से फिरोज शाह कोटला मैदान पर पंजाब और दिल्ली के बीच रणजी मैच की शुरुआत हुई। दिल्ली की पहली पारी 107 रन में सिमटने के बाद पहले ही दिन पंजाब के बल्लेबाज बैटिंग करने मैदान में उतरे। शुरुआती दो बल्लेबाजों के जीरो रन पर पवेलियन लौट जाने के बाद आखिरकार युवी को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। युवी को पहला रन बनाने के लिए 28 गेंदें खेलनी पड़ीं। हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए और 88 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए। सिक्सर किंग नाम से मशहूर युवी इस पारी में कोई छक्का तो नहीं लगा पाए मगर चार चौके जरूर लगा गए।
6 साल से हैं भारतीय टेस्ट टीम से बाहर
2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले युवराज सिंह एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, युवी ने 2017 में आखिरी वनडे और टी-20 खेला था, यही नहीं टेस्ट मैच तो उन्होंने 6 साल से नहीं खेला। युवी को उम्मीद है कि शायद उनकी टीम में वापसी हो जाए मगर भारतीय सलेक्टर्स अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अलग टीम चुन रहे हैं। इस बात का जिक्र टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी कर चुके हैं। शास्त्री ने कहा था, वह अब टीम में कोई फेरबदल नहीं करने वाले। वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले भारत को बस 13 वनडे मैच खेलने हैं ऐसे में भारतीय टीम में अब कोई खिलाड़ी अंदर या बाहर नहीं होगा। बता दें भारत को पांच जून का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वर्ल्ड कप मैच खेलना है। ऐसे में शास्त्री ने साफ कर दिया कि मौजूदा भारतीय टीम में जो 15 खिलाड़ी हैं उन्ही में से किन्हीं 11 को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा।
आईपीएल टीम से भी किए गए रिलीज
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को होनी है। ऐसे में नीलामी से एक महीने पहले फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को रिटेन करना शुरु कर दिया। धोनी और विराट जैसे बड़े नाम जहां अभी भी अपनी ही टीम से खेलेंगे वहीं युवराज और गंभीर को फ्रेंचाइजी ने टीम से निकाल दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले साल दो करोड़ में खरीदा था मगर युवी उस सीजन में कुछ कमाल नहीं कर सके। ऐसे में पंजाब टीम ने उनको रिलीज करना ही बेहतर समझा।
रणजी मैच : जिस टीम के साथ धोनी ने किया था डेब्यू, 20 साल बाद वो उतरी मैदान पर
Ind vs Aus : ये 2 फ्लॉप क्रिकेटर्स टीम इंडिया में आ रहे, रन बनाने वाले बाहर जा रहे
Cricket News inextlive from Cricket News Desk